11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरौरा पुल पर लोगों ने डीएम को घेरा, वाहनों पर पथराव

नहर तोड़ कर पानी निकालने की आशंका पर जताया आक्रोश मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर पर तरौरा पुल के पास गुरुवार की दोपहर पहुंचे डीएम धर्मेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. डीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि नहर के रास्ते पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है, न […]

नहर तोड़ कर पानी निकालने की आशंका पर जताया आक्रोश

मुजफ्फरपुर : तिरहुत नहर पर तरौरा पुल के पास गुरुवार की दोपहर पहुंचे डीएम धर्मेंद्र सिंह का ग्रामीणों ने घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. डीएम ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि नहर के रास्ते पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है, न कि नहर तोड़कर दक्षिण के गांव की ओर. हालांकि ग्रामीण कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों के वाहनों पर पथराव कर दिया. उनके विरोध को देखते हुए डीएम को वापस लौटना पड़ा. ग्रामीणों का कहना था कि नहर टूटा, तो उस तरफ के डेढ़ दर्जन से अधिक गांव प्रभावित हो जाएंगे. इन गांवों का शहर से संपर्क भी कट जाएगा.
उधर, देर शाम तिरहुत नहर कैनाल प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के चालक बब्बन कुमार ने मुशहरी थाने में आवेदन दिया है. बढ़ रहे दबाव को देखते हुए प्रशासन धीरनपट्टी के पास से नहर के रास्ते पानी निकालने की योजना बना रहा है. दोपहर में नहर की स्थिति देखने के लिए डीएम अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि वे किसी हाल में नहर को तोड़ने नहीं देंगे. नहर से दक्षिण तरौरा, प्रह्लादपुर, गंगापुर, सभापुर, दीघरा, भीखनपुर, सघरी, चकलहार, रघुनाथपुर, नवादा, छपरा, नरसिंहपुर, मदरसा, अमरख व भटौलिया गांव का जनजीवन प्रभावित हो जाएगा. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन जनप्रतिनिधियों के दबाव में काम कर रहा था. वे ऐसा नहीं होने
देंगे. नहर की निगरानी के लिए वे
रातभर जागेंगे.
नहर टूटने पर डेढ़ दर्जन गांवों में घुसेगा पानी
सुतिहारा तक पांच जगह साइफन से बह रहा पानी
तिरहुत नहर पर तरौरा से सुतिहारा तक पांच साइफन खोल दिया गया है, जिससे पानी तेजी से दक्षिण की ओर बह रहा है. गुरुवार की दोपहर तक इधर महेश सिंह कॉलेज तक बाढ़ का पानी साइफन के रास्ते पहुंच चुका था. वहीं सुतिहारा गांव के सामने एक तीन मंजिले नवनिर्मित भवन के ठीक सामने तेज धार बह रही है. गांव के पास से होकर पानी पुलिया के रास्ते छपरा बंकुल की ओर रुख पकड़ चुका है. जलस्तर में बढ़ाव होने के चलते नहर के दक्षिणी हिस्से में बसे गांवों में भी दहशत का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें