बाढ़ का कहर. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर दो फुट पानी, देर रात महमदपुर गांव में जबरन नहर काटी, तनाव
Advertisement
बेला फेज-टू में घुसा बाढ़ का पानी
बाढ़ का कहर. मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर दो फुट पानी, देर रात महमदपुर गांव में जबरन नहर काटी, तनाव मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के छठे दिन बाढ़ का पानी बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज – 2 में पहुंच गया. गुरुवार की देर रात धीरनपट्टी इलाके से तेजी से पानी बढ़ रहा है. रामबाग संस्कृत कॉलेज कैंपस […]
मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा बांध टूटने के छठे दिन बाढ़ का पानी बेला औद्योगिक क्षेत्र फेज – 2 में पहुंच गया. गुरुवार की देर रात धीरनपट्टी इलाके से तेजी से पानी बढ़ रहा है. रामबाग संस्कृत कॉलेज कैंपस सहित अगल-बगल के इलाके जलमग्न हो चुके हैं. रामबाग चौरी से सटे मोहल्ले आदर्श कॉलोनी , बैंकर्स कॉलोनी सहित अन्य जगहाें पर दो फुट से अधिक पानी जमा हो चुका था. मालीघाट इलाके से पानी अब चंदवारा पानीकल चौक तक पहुंच चुका है. देर रात मसजिद चौक पर नाला से पानी गौशाला के पीछे स्थित मोहल्ले की ओर बढ़ने लगा है, जिससे मोहल्ले के लोगाें ने सामान समेटना शुरू कर दिया था.
पूसा मार्ग पर तीन फुट पानी
मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद हो चुका है़ बड़ी मुश्किल से लोग नरौली चौक तक पहुंच रहे है. उसके बाद सड़क पर तीन फुट से अधिक पानी जमा हो चुका है. रोहुआ चौक से लेकर प्रखंड मुख्यालय तक सड़क पर पानी का तेज बहाव है. वहीं मनिका हाट तक सड़क पर पानी जमा
बेला फेज-टू
था. बेदौलिया रोड स्थित एसबीआइ के ब्रांच में पानी घुस चुका है. वहीं पीएचसी व थाने के अंदर पानी जमा है. प्रखंड कैंपस के सरकारी आवास में पानी का प्रवेश हो चुका है.
जबरन काटा तिरहुत नहर का बांध .महमदपुर बादल गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के बाद स्थिति भयावह हो गयी है. देर रात गांव के सैकड़ों लोगों ने महमदपुर लालसे गांव में बांध काट दिया. बताया जाता है कि बांध पर दर्जनों लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहरेदारी कर रहे थे. इसी बीच महमदपुर के लोगों ने उन्हें हथियार के बल पर बंधक बना कर कुदाल से दक्षिण दिशा की ओर से दस फुट नहर काट दिया, जिससे पानी का बहाव सकरा इलाके तितरा, हरपुर, थतिया, मेथुरापुर की ओर होने लगा. देर रात बांध काटने के बाद दोनों से ओर तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर पांच सौ से अधिक लोग मौजूद थे.
बूढ़ी गंडक नदी (सिकंदरपुर में)
बूढ़ी गंडक के पानी में आयी एक सेंटीमीटर की कमी
अभी भी खतरे के िनशान से ऊपर बह रही नदी
शुक्रवार सुबह तक 10 सेंटीमीटर पानी कम होने की उम्मीद
रोहुआ से मनिका तक दो िकलोमीटर तक सड़क पर बह रहा बाढ़ का पानी
इन नये मुहल्लों में घुसा पानी
आदर्श कॉलोनी, चंदवारा, पानीकल चाैक, चूनाभट्टी, मालीघाट का इलाका, मसजिद चौक, गौशाला रोड,खादी भंडार का मुहल्ला, जेल चौक
सकरा की चार पंचायतों पर खतरा , संस्कृत कॉलेज कैंपस जलमग्न
इन मुहल्लों पर है खतरा
कालीबाड़ी रोड, तीनपोखरिया, संस्कृत कॉलेज के सामने मुसलिम टोला, पक्की सराय चौक, बनारस बैंक चौक, वीसी लेन, पीएनटी मुहल्ला, बावनीबीघा, बहलखाना, भारत माता चौक, बेला बिजली ऑफिस, बियाडा का इलाका, एसएनएस कॉलेज के आसपास के मुहल्ला
मुरौल के यह गांव प्रभावित
दरधा चौसज, मोहम्मदपुर, मोहम्मदपुर बालक, माेहम्मदपुर लालसे, मोहम्मदपुर गोखुल, मोहम्मदपुर शिवराम, मोहम्मदपुर मोहन, मोहम्मदपुर कोठी आदि गांव के लोगों ने उमवि दरधा, तिरहुत नहर, मवि मोहम्मदपुर लाल.
बोचहां की 18 पंचायतें प्रभावित
मुजफ्फरपुर-शिवहर मुख्य मार्ग पर पानी का तेज बहाव
धर्मपुर व मुकसुदपुर के नये इलाको में बाढ़ का पानी प्रवेश
पानी तेजी से झपहां व जमालाबाद की ओर बढ़ रहा
अगले 48 घंटे में तेज बारिश की संभावना
मुजफ्फरपुर . बाढ़ के कहर के साथ अगले दो दिनों तक उत्तर बिहार में तेज बारिश हो सकती है. यह बाढ़ग्रस्त क्षेत्र के लिए भारी पड़ सकता है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान कहीं तेज, तो कहीं मध्यम बारिश हो सकती है. 6 – 10 किलोमीटर की रफ्तार में पूरवा हवा के चलने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 33- 35 डिग्री के बीच रहेगी. न्यूनतम 24 – 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement