सरस्वती बिहार कॉलोनी में फंसे हैं डेढ़ दर्जन परिवार

सामान निकालने के लिए नहीं मिल रही नाव सांप व अन्य जंतुओं के डर से कर रहे रतजगा मुजफ्फरपुर : लेप्रोसी मिशन कॉलोनी के उत्तर स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी में अब भी करीब डेढ़ दर्जन परिवार फंसे हुए हैं. सामान छोड़कर वे बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. उन्हें बाहर निकलने के लिए नाव नहीं मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 3:19 AM

सामान निकालने के लिए नहीं

मिल रही नाव
सांप व अन्य जंतुओं के डर से
कर रहे रतजगा
मुजफ्फरपुर : लेप्रोसी मिशन कॉलोनी के उत्तर स्थित सरस्वती बिहार कॉलोनी में अब भी करीब डेढ़ दर्जन परिवार फंसे हुए हैं. सामान छोड़कर वे बाहर नहीं निकलना चाहते हैं. उन्हें बाहर निकलने के लिए नाव नहीं मिल रही है. रात में घरों में सांप घुस जा रहे हैं, जिसके डर से लोग रतजगा कर रहे हैं.
मोहल्ले के विनय कुमार ने बताया कि बाढ़ के चलते स्थिति काफी खराब हो गई है. शुक्रवार की सुबह प्रशासन के अधिकारियों को फोन किया, तो दोपहर में उधर से जवाब आया कि सड़क पर आकर नाव ले जाएं. कुछ देर बाद जब वे फोन करने लगे, तो कॉल रिसीव नहीं हुआ. विनय ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन परिवार फंसे हुए हैं. कोठिया की तरफ नाव जा रही है. छत से देखकर वे चिल्लाते रहे, लेकिन कोई आया नहीं. बताया कि खाने-पीने के लिए भी दिक्कत हो रही है. उनका हाल जानने के लिए भी कोई नहीं आ रहा. रात में घरों में सांप घुस जा रहे हैं. इसके चलते सभी लोग रात भर जागते हैं. कहा कि नाव की व्यवस्था हो जाती तो महिलाओं व बच्चों को वे बाहर निकाल देते.

Next Article

Exit mobile version