25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीओ साहब, आप पानी में चलिए, तभी पता चलेगा दर्द

मुजफ्फरपुर : एसडीओ साहब, आप मोहल्ले में चलिए, तब आपको दर्द पता चलेगा कि लोग कैसे पांच-पांच फुट से होकर आ-जा रहे हैं. आप तो गाड़ी में बैठ कर केवल बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देने में लगे हैं. जिंदगी भर कमा कर लोगों ने घर बनाया. उसमें नाले का पानी जमा हो गया. गुरुवार को […]

मुजफ्फरपुर : एसडीओ साहब, आप मोहल्ले में चलिए, तब आपको दर्द पता चलेगा कि लोग कैसे पांच-पांच फुट से होकर आ-जा रहे हैं. आप तो गाड़ी में बैठ कर केवल बाढ़ पीड़ितों को आश्वासन देने में लगे हैं. जिंदगी भर कमा कर लोगों ने घर बनाया. उसमें नाले का पानी जमा हो गया. गुरुवार को एक महिला की हर्ट अटैक से मौत हो गयी.

उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका. एक बोट तक आप मुहैया नहीं करा सके हैं. आप कैसे समझिएगा कि लोग कैसे रह रहे हैं. दरअसल, जाम के दौरान रामबाग चौरी मोहल्ले की युवा फौज बार-बार एसडीओ को हाथ पकड़ कर पानी के बीच ले जाना चाह रही थी. एक ने कहा कि सुबह से तीन विषधर सांप को वह मार चुका है. बिच्छु सहित कई कीड़ा घर के अंदर दाखिल हो चुके हैं.

इया, मैं क्या बोलूं, मां के आंसू नहीं रुक रहे : भीड़ में से एक युवक ने कहा कि भइया, मैं क्या बोलूं, मेरी मां के तो आंसू हीं नहीं रुक रहे. पानी आया तो पहले एक चौकी पर सामान रखा. पानी बढ़ा तो दूसरा चौकी लगायी, अब तीन-तीन चौकी पर रखा सामान भी डूब चुका है. घर में एक भी सामान सुरक्षित नहीं है. मोहल्ले से दो दर्जन परिवारों ने घर खाली कर दिया है. हम भी तीज को लेकर रुके थे, आज घर खाली कर रहे है. खाली घरों में चोरी भी हो रही है.
एसडीओ के आश्वासन पर नहीं माने लोग
लोगों का आक्रोश देख एसडीओ पूर्वी कुछ नहीं बोल पा रहे थे. वे बार-बार लोगों को आश्वासन दे रहे थे. यह देख कर लोगों ने उन्हें बंधक बना लिया. सूचना मिलते ही मिठनपुरा थानाध्यक्ष विजय कुमार राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. थोड़ी देर में नगर डीएसपी भी पहुंच गये. उन्होंने भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई बात मानने को तैयार नजर नहीं आये.
टायर जला कर किया प्रदर्शन
लोगों ने खादी भंडार चौक पर ही टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. आने-जाने वाले लोगों से मारपीट करने लगे. एक ऑटो चालक को खदेड़ दिया. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. तबतक पुलिस लाइन से फोर्स सहित नगर, काजीमोहम्मदपुर व बेला थानेदार पहुंच गये.
नाला खोलने पर अड़े लोग
चौरी के लोगों का कहना था कि पानी नहीं निकलने से लगातार पानी का लेबल बढ़ रहा है. हर घर में चार से पांच फुट पानी घुस चुका है. जबतक गौशाला के पास नाला नहीं खुलेगा, पानी कम नहीं होगा. आप लोग चल कर नाला खुलवाइए.
डीएम के हस्तक्षेप के बाद पहुंचे नगर आयुक्त
मौके से कई बार एसडीओ व नगर डीएसपी ने नगर आयुक्त को फोन किया, लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे थे. लोगों का आक्रोश बढ़ता देख डीएम को पूरे मामले से अवगत कराया गया. उनके हस्तक्षेप के बाद नगर आयुक्त निगम की टीम के साथ पहुंचे.
दो मोहल्ले के लोग आमने-सामने
नाला खोलने को लेकर दो मोहल्ले के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आमने-सामने आ गये. एक पक्ष नाला खोलने पर अड़ा था, जबकि दूसरा पक्ष नाला खोलने को तैयार नहीं था. लक्ष्मी नारायण कॉलोनी, पीएंडटी, तिवारी टोला सहित अन्य मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गये.
नगर निगम कर्मियों को भगाया
गौशाला रोड का नाला खोलने पहुंचे निगमकर्मियों को लोगों ने भगा दिया. वे कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि नाला खोलने पर मिठनपुरा सहित कई मोहल्ले डूब जायेंगे.
तीन नाव व टैंकर पहुंचने पर शांत हुए लोग : दोपहर दो बजे के आसपास रामबाग चौरी में लोगों को निकालने के लिए तीन नाव की व्यवस्था की गयी, तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ. पीने के पानी के लिए निगम से दो टैंकर खादी भंडार चौक पर लगाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें