BIHAR : नाव पलटी, बाढ़ में डेढ़ घंटा पेड़ से लटकी रहीं पांच जिंदगियां, फिर…

मुजफ्फरपुर : नरौली से मनिका जा रही एक नाव शुक्रवार की सुबह बिंदा गांव में पलट गयी. इसमें सवार छह लोग तैर कर पार गये, लेकिन पांच लोग किसी तरह एक पेड़ के सहारे जिंदगी बचाने में लगे गये. उस इलाके में एनडीआरएफ के कमांडर निरीक्षण दीपक कुमार पांडेय की थ्री एम टीम लगी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2017 8:19 AM
मुजफ्फरपुर : नरौली से मनिका जा रही एक नाव शुक्रवार की सुबह बिंदा गांव में पलट गयी. इसमें सवार छह लोग तैर कर पार गये, लेकिन पांच लोग किसी तरह एक पेड़ के सहारे जिंदगी बचाने में लगे गये. उस इलाके में एनडीआरएफ के कमांडर निरीक्षण दीपक कुमार पांडेय की थ्री एम टीम लगी थी. सूचना मिलते ही उनकी टीम पहुंची.
सभी को बचाया़ मो. हबीब, मो. सद्दाम, मो. गुलाब, मो. आयूब और जमीला खातून पानी के तेज धारा में बहते-बहते अपनी जान बचाने के लिए दो पेड़ों की टहनियां पकड़ लीं. इनके पास दो बकरियां भी थीं. बकरियों को भी पेड़ के सहारे मुश्किल से रोक रखा था.
बचावकर्मी साहसिक कदम उठाते हुए तेज धारा में फंसे सभी पांच लोगों व बकरियों को बारी-बारी से सुरक्षित बाहर निकाला. टीम कमांडर ने बताया कि उनक टीम ने सीतामढ़ी पुपरी में भी नाव पलटने के बाद 15 लोगों की जान बचा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version