एक करोड़ 32 लाख लौटाये नगर निगम

मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण नहीं होने पर सरकार ने आवंटित राशि वापस करने को कहा है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव सह स्पर के परियोजना निदेशक जय सिंह ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि नगर निगम के प्रशासनिक भवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2014 11:45 AM

मुजफ्फरपुर: नगर निगम कार्यालय भवन का निर्माण नहीं होने पर सरकार ने आवंटित राशि वापस करने को कहा है. इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव सह स्पर के परियोजना निदेशक जय सिंह ने नगर आयुक्त सीता चौधरी को पत्र लिखा है. इसमें बताया है कि नगर निगम के प्रशासनिक भवन के जीर्णोद्धार व फर्नीचर के लिए स्पर कार्यक्रम के तहत एक करोड़ 32 लाख 80 हजार रुपये आवंटित किये गये थे. इस राशि को खर्च नहीं किया गया. ऐसी स्थिति में सरकार ने निगम प्रशासन को उक्त राशि को अविलंब लौटाने का निर्देश दिया है. जानकारी के अनुसार इस राशि में से करीब 65 हजार रुपये निगम प्रशासन ने खर्च किये हैं.

रोकी गयी अनुदान की राशि : आवंटित राशि को लौटाने के लिए सरकार की ओर से पूर्व में कई बार पत्र लिखा गया. लेकिन अभी तक राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं दिया गया, न ही राशि लौटायी गयी है. विभाग की ओर से बताया गया है कि उक्त कारणों से डीएफआइडी की ओर से अगली अनुदान राशि की किस्त बंद कर दी गयी है.

राशि लौटाने के लिए 15 अप्रैल का समय : सरकार ने नगर निगम प्रशासन को हर हाल में उपयोगिता प्रमाण पत्र व राशि को 15 अप्रैल तक लौटाने का समय दिया है. राशि नहीं लौटाने की स्थिति में निगम को मिलने वाली केंद्र व राज्य की योजनाओं से मिलने वाली राशि से इस राशि का समायोजन कर लिया जायेगा.

इसलिए फंसा मामला : नगर निगम प्रशासन के अनुसार निगम कार्यालय भवन निर्माण की तकनीकी स्वीकृति के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग को कई बार फाइल भेजी गयी है. लेकिन आज तक तकनीकी स्वीकृति नहीं मिलने के कारण निर्माण की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी. हाल के दिनों में निगम प्रशासन ने भी मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके कारण राशि लौटाने तक की नौबत आ गयी.

Next Article

Exit mobile version