मुजफ्फरपुर : सदर थाने के इलाके में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची के परिजन आरोपित को पकड़ सदर थाने पहुंच गये. मामला महिला थाने का होने के कारण वहां से उन्हें महिला थाने भेज दिया गया. पीड़ित बच्ची की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है. इसमें बगल वाले कमरे में रहने वाले युवक को आरोपित बनाया है. पुलिस पकड़े गये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
वहीं मकान मालिक व मोहल्ले के लोग आरोपित युवक को बेकसूर बता रहे हैं. उसे आपसी विवाद में फंसाने की बात कह रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बच्ची के परिजनों की मानें, तो वे शनिवार की दोपहर घर से बाहर थे. इस बीच पड़ोस के कमरे में रहनेवाले युवक ने बच्ची को बहला कर अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. जब वह घर लौटे, तो उसकी हालत ठीक नहीं थी. पूछताछ करने पर उसने पूरी घटना बतायी. पकड़ा गया युवक पारू थानाक्षेत्र का रहनेवाला है.