26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दहशत में लोग: देर रात रामबाग में हुई चोरी, लोग कर रहे रतजगा, बाढ़ में डूबे घरों पर चोरों का धावा

मुजफ्फरपुर : रामबाग चौक पर शनिवार रात 12.45 बजे दो दर्जन से ज्यादा युवक बैठे हैं. सामने बाढ़ का पानी. इन युवकों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है और रात में ये लोग इसलिए रतजगा कर रहे हैं, तािक चोर इनके घर को िनशाना नहीं बना सकें. ि रजवान बताते हैं िक […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

मुजफ्फरपुर : रामबाग चौक पर शनिवार रात 12.45 बजे दो दर्जन से ज्यादा युवक बैठे हैं. सामने बाढ़ का पानी. इन युवकों का घर बाढ़ के पानी में डूब चुका है और रात में ये लोग इसलिए रतजगा कर रहे हैं, तािक चोर इनके घर को िनशाना नहीं बना सकें. ि रजवान बताते हैं िक शुक्रवार की रात में मेरे घर का सामान चोरों ने बांध िलया था, लेिकन पूरा सामान ले जाते. इससे पहले हम लोगों को पता चल गया. हम लोग पानी में होकर पहुंचे, तो चोर भाग िनकले.
नौशाद कहते हैं िक राित्र में गश्ती करनेवाले िसपाही आये थे. हम लोगों ने कहा िक मौके पर रहें, लेिकन वह चले गये. सरफराज कहते हैं िक हम लोग लगातार रतजगा कर रहे हैं, लेिकन प्रशासन की ओर से कुछ नहीं िकया जा रहा है. वह बताते हैं िक हम लोगों ने जनरेटर लगवा कर मोहल्ले में उजाला कर रखा है. प्रशासन की ओर सेयह भी नहीं िकया गया है. बाढ़ का पानी घुसने के बाद प्रशासन की ओर से िबजली काट दी गयी. इसके बाद सुिध नहीं ली गयी.
जानकारी के मुतािबक रामबाग चौड़ी में तीन घरों में चोरों ने धावा बोला, लेकिन घर में रतजगा कर रहे लोगों के शोर पर चोर भाग गये. कन्हौली शास्त्री नगर निवासी अमित ने बताया कि मोहल्ले में हमलोग अपनी बालकनी में कुरसी-टेबल रखकर सोते हैं. घर के अंदर अंधेरा है, इनर्वटर फेल हो चुका है. बिजली नहीं रहने के कारण सबमर्सिबल पंप चालू नहीं हो पा रहा है. इस कारण पीने के पानी की दिक्कत है. घर के लोगों को रिश्तेदारों के घर भेज चुके हैं.
सुबह से शाम तक एक बार घर से बाहर पानी से होकर निकलना पड़ता है. घर में खाने का तो सामान है, लेकिन पीने का पानी नहीं और शौचालय की दिक्कत है.
वहीं मोबाइल भी चार्ज करना पड़ता है ताकि घर के लोग से संपर्क में रहे. कमोबेश यही परेशानी शहरी क्षेत्र रामबाग चौरी, बावनबीघा, खादी भंडार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की है.
सड़क किनारे के वेपर को दुरुस्त करे निगम
शहरी क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में फंसे लोगों ने बताया कि मोहल्ले की बिजली तो बंद कर दी गयी है, लेकिन सड़क किनारे व रोड पर वेपर खराब होने के कारण अंधेरा रहता है. ऐसे में निगम प्रशासन अविलंब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के आसपास के सभी वेपर को दुरुस्त कराये, ताकि मोहल्ले के मुहाने पर रौशनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels