समझ लें तो जीएसटी से परेशानी नहीं
मुजफ्फरपुर: जीएसटी को नहीं समझ पाने की वजह से लोगों को समस्याएं आ रही है. यह वैट से आसान है. सही से जानकारी हो जाये तो इसका रिटर्न भरने में दिक्कत नहीं होगी. ये बातें सीए सुमित टेकरीवाल ने सर्राफा कारोबारियों की कार्यशाला में कही. संघ की ओर से गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित चतुर्भुज साह […]
मुजफ्फरपुर: जीएसटी को नहीं समझ पाने की वजह से लोगों को समस्याएं आ रही है. यह वैट से आसान है. सही से जानकारी हो जाये तो इसका रिटर्न भरने में दिक्कत नहीं होगी. ये बातें सीए सुमित टेकरीवाल ने सर्राफा कारोबारियों की कार्यशाला में कही. संघ की ओर से गरीबनाथ मंदिर रोड स्थित चतुर्भुज साह विवाह भवन में आयोजित कार्यशाला में खरीद व बिक्री के तरीके, रोज की बिक्री को मेंटेन करना, जीएसटी के तहत बिल बनाना व हर महीने रिटर्न में उसे दर्शाने के तरीकों को पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया.
सीए श्री टेकरीवाल ने कहा कि जीएसटी के तहत कारोबार करने से किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. रिटर्न भरने के तरीकों को एक बार समझ लेने के बाद से सारी परेशानी दूर हो जाती है. मौके पर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, महामंत्री संजय कुमार, अमरनाथ प्रसाद, शिव कुमार बरनवाल, धर्मनाथ साह, हरेंद्र कुमार, शंभु कुमार, पप्पू चौधरी, सूर्यमणि, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, रंजन कुमार व सुरेश प्रसाद मौजूद थे.
