बाढ़ के कारण शहर के 22 ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति बंद
मुजफ्फरपुर : बेला टाउन वन व नारायणपुर फीडर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण सुरक्षा के लिए रविवार की शाम 22 ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद की गयी. इससे करीब चार हजार आबादी के सामने बिजली संकट की स्थिति पैदा हो गयी. इसमें बेला टाउन वन से जुड़े कन्हौली क्षेत्र के […]
मुजफ्फरपुर : बेला टाउन वन व नारायणपुर फीडर के कुछ हिस्सों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण सुरक्षा के लिए रविवार की शाम 22 ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद की गयी. इससे करीब चार हजार आबादी के सामने बिजली संकट की स्थिति पैदा हो गयी. इसमें बेला टाउन वन से जुड़े कन्हौली क्षेत्र के छह ट्रांसफॉर्मर व नारायणपुर फीडर से जुड़े 16 ट्रांसफॉर्मर की बिजली बंद गयी है. चीफ टेक्निकल ऑफिसर विजय अग्रवाल ने बताया कि लगातार इन क्षेत्रों में बाढ़ का पानी बढ़ रहा है.
इस कारण सुरक्षा को लेकर बिजली बंद करनी पड़ी है. वहीं रविवार को पानी कमने के कारण फैज कॉलोनी की बिजली चालू की गयी. रामबाग कॉलोनी में जिन जगहों पर पानी कमा वहां भी एक सर्किट की बिजली चालू की गयी है. एस्सेल की तकनीकी टीम लगातार निरीक्षण कर रही है.
छह घंटे बंद रहा चंदवारा .रविवार की चंदवारा इलाके में भीषण बिजली व पानी संकट की स्थिति बनी हुई थी. सुबह में करीब साढ़े पांच बजे चंदवारा 33 केवी ब्रेक डाउन हुआ, जो दोपहर के करीब 12 बजे जाकर चालू हुआ. इससे चंदवारा, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, जेल रोड आदि इलाकों में बिजली संकट रही.
आज बंद रहेंगे दो फीडर. मेनटेनेंस को लेकर सोमवार को दो 11 केवी फीडर बंद रहेंगे. इसमें 11 केवी बैरिया फीडर सुबह 11 से 5 बजे तक तथा 11 केवी दामोदरपुर 4 से 5 बजे तक बंद रहेगा. इन जगहों पर तार बदलने का काम होना है. उक्त जानकारी एस्सेल के पीआरओ राजेश चौधरी ने दी.