गंगापुर राहत शिविर के समीप जल्द खुलेगा स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

मुशहरी: डीएम धर्मेंद्र सिंह और एसएसपी विवेक कुमार ने मंगलवार की शाम मुशहरी प्रखंड के गंगापुर नहर पर बने राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविर के बगल में खाली मैदान को सफाई करने का निर्देश देते हुए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को कहा कि यहां पर बाढ़ पीड़ितों के बच्चों के लिये शिक्षण कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 11:01 AM
मुशहरी: डीएम धर्मेंद्र सिंह और एसएसपी विवेक कुमार ने मंगलवार की शाम मुशहरी प्रखंड के गंगापुर नहर पर बने राहत शिविर का निरीक्षण किया. उन्होंने शिविर के बगल में खाली मैदान को सफाई करने का निर्देश देते हुए एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार को कहा कि यहां पर बाढ़ पीड़ितों के बच्चों के लिये शिक्षण कार्य हेतु तत्काल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्था की जाये. साथ ही बच्चों के खेलने के लिये खेल का मैदान तैयार करने को कहा. उन्होंने इस टेंट राहत शिविर को मॉडल शिविर बताया. कहा कि राहत शिविर में रहने वाले लोग स्टील की थाली में खाना खायेंगे.

उन्होंने जीविका कर्मियों को इस काम में लगाने का निर्देश दिया. कैंप प्रभारी, जीविका कर्मी यहीं पर भोजन करेंगे. डीएम ने शिविर में रह रहे लोगों से शिविर में उपलब्ध कराये जा रहे सुविधा के बारे में जानकारी ली. कहा कि सभी सुविधाएं उन्हें दी जा रही है. महिलाओं ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने जबरन टेंट हथिया लिया है.

बांध पर आशियाना बना कर राहत के लिए हंगामा करते हैं जबकि वे लोग बाढ़ प्रभावित नहीं है. उन्होंने लोगों से स्वच्छता की अपील की. डीएम ने शिविर परिसर में स्वास्थ्य शिविर का भी जायजा लिया. उसके बाद मणिका मन, नरौली रोड जाकर बाढ़ के शिविरों ओर पानी का जायज़ा लिया. मौके पर उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी, प्रशिक्षु आइएएस वर्षा सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीसीएलआर पूर्वी मो शाहज़हां, सीओ नागेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष विकाश कुमार राय, सीआई अमरनाथ राय, कनीय अभियंता आशुतोष कुमार, मुखिया बाबूलाल पासवान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर उपेंद्र चौधरी, कुमार रामकृष्ण कन्नू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.