मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का अक्तूबर में फिर मिलेगा मौका

मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने या हटवाने का अक्तूबर माह में फिर मौका मिलेगा. इसके लिए चार अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. पहले दिन प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद लोग इसके लिए दावा-आपत्ति कर सकेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले साल दस जनवरी को होगा. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2017 11:04 AM
मुजफ्फरपुर: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने या हटवाने का अक्तूबर माह में फिर मौका मिलेगा. इसके लिए चार अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक विशेष अभियान चलाया जायेगा.
पहले दिन प्रारूप का प्रकाशन होने के बाद लोग इसके लिए दावा-आपत्ति कर सकेंगे. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन अगले साल दस जनवरी को होगा. इस अभियान में ऐसे युवा भी नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दे सकते हैं, जिनकी आयु एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूरी हो जायेगी.
राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेंद्र सिंह को संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का विस्तृत कार्यक्रम भेजा है. इस बार राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं को भी दावा-आपत्ति का मौका दिया जायेगा. इसके लिए 14 से 21 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. 30 नवंबर तक दावा-आपत्ति का निष्पादन होगा.

Next Article

Exit mobile version