21 से शुरू होगा शारदीय नवरात्र, मुर्गा पर होगा मां का गमन

पंडित मां के आने-जाने के वाहन को बता रहें अनिष्टकारी... मुजफ्फरपुर : इस बार शारदीय नवरात्र 21 से शुरू हो रहा है. मां दुर्गा डोली पर आ रही हैं. वे मुर्गा वाहन से विदा लेंगी. पंडित मां के आने-जाने के वाहन को अनिष्टकारक बता रहे हैं. आचार्य रंजीत नारयण तिवारी ने कहा कि मां के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2017 5:55 AM

पंडित मां के आने-जाने के वाहन को बता रहें अनिष्टकारी

मुजफ्फरपुर : इस बार शारदीय नवरात्र 21 से शुरू हो रहा है. मां दुर्गा डोली पर आ रही हैं. वे मुर्गा वाहन से विदा लेंगी. पंडित मां के आने-जाने के वाहन को अनिष्टकारक बता रहे हैं. आचार्य रंजीत नारयण तिवारी ने कहा कि मां के डोली पर आना महामारी का संकेत है, जबकि मुर्गा पर जाना व्याग्रता का परिचायक है. दोनों स्थिति ठीक नहीं है. इससे भारी त्रासदी होगी. इससे बचने के लिए मां की पूजा विधि-विधान से कर उन्हें खुश करना चाहिए. मां की पूजा कर हम सारे अनिष्ट से छुटकारा पा सकते हैं.
शारदीय नवरात्र की तिथि
प्रथमा, शैलपुत्री स्वरूप
की पूजा – 21 सितंबर
सप्तमी, कालरात्रि स्वरूप
की पूजा – 27 सितंबर
नवमी, सिद्धिदात्री स्वरूप
की पूजा – 29 सितंबर
दशमी, दशहरा – 30 सितंबर