पुरुषों ने मस्जिद में, तो महिलाओं ने कैंप में नमाज कर मांगी दुआ
मुजफ्फरपुर : सराय सर सैयद कॉलोनी स्थित मस्जिद से शुक्रवार को 10 दिनों के बाद ‘अल्ला-हू-अकबर’ गूंजा. बकरीद से पहले जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी उत्साह दिखा. अभी मस्जिद की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर पानी लगा हुआ है. पानी के रास्ते जैसे-तैसे निकल रहे 70 वर्षीय सोहराब खां कहने […]
मुजफ्फरपुर : सराय सर सैयद कॉलोनी स्थित मस्जिद से शुक्रवार को 10 दिनों के बाद ‘अल्ला-हू-अकबर’ गूंजा. बकरीद से पहले जुम्मे की नमाज अदा करने को लेकर मोहल्लेवासियों में काफी उत्साह दिखा. अभी मस्जिद की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर पानी लगा हुआ है. पानी के रास्ते जैसे-तैसे निकल रहे 70 वर्षीय सोहराब खां कहने लगे,
अच्छा हुआ बकरीद से पहले मस्जिद के रास्ते से पानी निकल गया. 10 दिन बाद आज यहां नमाज अदा करने के लिए भीड़ जुट रही है. मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने के बाद से मस्जिद तक पहुंचना मुश्किल हो गया था. इस कारण लोग घरों में ही नमाज अदा करते थे. हालांकि बाढ़ के कारण दिनचर्या प्रभावित हो चुकी है. मोहल्लेवासियों का कहना था कि इसका असर बकरीद की कुर्बानी व उत्साह पर भी पड़ गया है. नमाज पढ़ने जा रहे शकील अहमद कहने लगे कि अभी सभी लोग परेशान हैं.
बाढ़ का पानी कुछ ही घरों में घुसा था, लेकिन पूरे मोहल्ले को परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुख्य सड़क पर भी पानी भरा हुआ था. इस बार बकरीद पर कुर्बानी कम हो रही है. फैयाज बसर, जफर बुलंद व तनवीर आलम का कहना था कि मोहल्ले की रौनक लौटने में अभी वक्त लगेगा. कई परिवार घर छोड़ चुके हैं. स्थिति सामान्य होने पर ही वे वापस लौटेंगे. इमरान, फैज व मो तैयब का कहना था कि मोहल्ले में बाढ़ का पानी आने के कारण घर से निकलना मुश्किल हो गया था.