जेनेरेटर संचालक कर रहे पीएसएस पर हंगामा
मुजफ्फरपुर : दो दिनों बाद भी एमआइटी पीएसएस का दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं हो सका. इस कारण पीएसएस से जुड़े चार फीडर एमआइटी अरबन, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर व बैरिया फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति है. यहां दो-दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. एस्सेल की […]
मुजफ्फरपुर : दो दिनों बाद भी एमआइटी पीएसएस का दस एमवीए का पावर ट्रांसफॉर्मर चालू नहीं हो सका. इस कारण पीएसएस से जुड़े चार फीडर एमआइटी अरबन, ब्रह्मपुरा, दामोदरपुर व बैरिया फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली संकट की स्थिति है. यहां दो-दो घंटे के रोटेशन पर बिजली आपूर्ति की जा रही है. एस्सेल की टीम ने बताया कि आम जनता से अधिक जेनरेटर संचालक पीएसएस में आकर हंगामा कर रहे है. इस कारण पावर ट्रांसफॉर्मर के काम में परेशानी हो रही है.
शुक्रवार को सुबह में बैरिया से कुछ पीएसएस में पहुंच हंगामा करने लगे. लेकिन जब उन्हें पूरी बात बतायी गयी तो वापस चले गये. लेकिन दोपहर व शाम को पीएसएस के क्षेत्र के जनरेटर संचालक पहुंचे और पीएसएस के कर्मियों को धमकाया. इस कारण पावर ट्रांसफॉर्मर को चालू करने वाली तकनीकी टीम वहां काम करने से डर रही है. सीटीओ विजय अग्रवाल ने बताया कि पावर ट्रांसफॉर्मर को चालू करने में बाधा पहुंचाने वाले जेनरेटर संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. तत्काल पीएसएस के चार फीडर में से एक ब्रह्मपुरा का लाइन माड़ीपुर फीडर पर शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं पीएसएस के एक पावर ट्रांसफॉर्मर से बाकी के तीन फीडर को बिजली दी जा रही है.