आज शाम तक चालू होने की संभावना
मुजफ्फरपुर : गुरुवार की शाम अचानक रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में अचानक फॉल्ट आ जाने के कारण ग्रिड से आपूर्ति बंद हो गयी. इस कारण आधे जिले में ब्लैक आउट हो गया. सवा छह बजे से सवा सात बजे तक करीब एक घंटा ग्रिड से जुड़े 33 केवी के 11 फीडरों की आपूर्ति बंद हो […]
मुजफ्फरपुर : गुरुवार की शाम अचानक रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड में अचानक फॉल्ट आ जाने के कारण ग्रिड से आपूर्ति बंद हो गयी. इस कारण आधे जिले में ब्लैक आउट हो गया. सवा छह बजे से सवा सात बजे तक करीब एक घंटा ग्रिड से जुड़े 33 केवी के 11 फीडरों की आपूर्ति बंद हो गयी. इसमें 33 केवी डेयरी, रेलवे, बेला, नयाटोला,
माड़ीपुर, भिखनपुरा, खबरा, कांटी, ढोली, मड़वन व कुढ़नी फीडर एक घंटे बंद रहा. ग्रिड सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीटीआर इंसुलेटर व उसके जंफर में गड़बड़ी आ गयी. इस कारण ग्रिड से आपूर्ति ठप हो गयी. लेकिन ग्रिड की पूरी टीम ने फौरन काम में जुट गयी और इस बड़े फॉल्ट को एक घंटे में दुरुस्त कर ग्रिड से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी.
आज चालू हो जायेगा मुशहरी फीडर : बाढ़ के कारण पिछले करीब दस दिनों से 11 केवी मुशहरी फीडर से जुड़े इलाकों की बिजली बंद थी. पिछले तीन दिनों से मुशहरी फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली आपूर्ति धीरे-धीरे बहाल की जा रही थी. शुक्रवार को एस्सेल की तकनीकी टीम के सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित पूरे मुशहरी क्षेत्र का जायजा लिया.
कई जगहों पर टीम नाव के सहारे एक पोल से दूसरे पोल तक गयी. करीब डेढ़ दर्जन से अधिक पोल लगाये गये, कई जगह तार बदले गये. इसके बाद तकनीकी टीम ने शत प्रतिशत मुशहरी फीडर को शनिवार से चालू करने की बात कही है. पूरी तरह पानी सूखने के बाद आगे शेष काम को पूरा किया जायेगा.