दुष्कर्म के आरोपित पर चलेगा स्पीडी ट्रायल

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच के पास रविवार की रात महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार रुपन सहनी पर स्पीडी ट्रायल के तहत मामला चलेगा. पुलिस रुपन सहनी के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चाजर्शीट सौंपेगी. सोमवार को उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस का कहना था कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2014 9:40 AM

मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के एसकेएमसीएच के पास रविवार की रात महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में गिरफ्तार रुपन सहनी पर स्पीडी ट्रायल के तहत मामला चलेगा.

पुलिस रुपन सहनी के खिलाफ जल्द ही कोर्ट में चाजर्शीट सौंपेगी. सोमवार को उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. इधर, पुलिस का कहना था कि फरार दोनों आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है. रामू सहनी मनियारी थाना क्षेत्र के महंथ मनियारी गांव का रहने वाला है. वह अपने विजयी छपरा स्थित ससुराल में रहता है. उसकी गिरफ्तारी के लिए मनियारी पुलिस से भी संपर्क साधा गया है. वही दिलीप विजयी छपरा का है.

फरार के घर की होगी कुर्की : दुष्कर्म के दोनों फरार आरोपित के घर की पुलिस कुर्की करेगी. थानाध्यक्ष यतिंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रूपन के खिलाफ चाजर्शीट दायर कर एक हफ्ता के अंदर कोर्ट के आदेश पर दिलीप व रामू के घर की कुर्की की जायेगी. हालांकि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जांच में दुष्कर्म की पुष्टि ! : मीनापुर की रहने वाली मालती (काल्पनिक नाम) की सोमवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच की गयी. जांच के दौरान उसके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई है. हालांकि डॉक्टरों ने कुछ भी बोलने से इनकार किया है. बताया जाता है कि बुधवार को डॉक्टर पुलिस को रिपोर्ट देंगे. इसके पूर्व सुबह 1 बजे दारोगा अशोक दास पीड़िता को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. उपाधीक्षक बीएन झा से मिल कर मेडिकल कराने का आग्रह किया. आइओ के अनुरोध पर डॉ शोभा रानी व डॉ कृष्णा सिंह की बोर्ड ने पीड़िता की जांच की.

जांच के लिए दौड़ती रही पुलिस : सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता मालती (काल्पनिक) को अहियापुर पुलिस सोमवार को दिन के एक बजे सदर अस्पताल लेकर आयी. लेकिन महिला ओपीडी में डॉक्टर के नहीं रहने के कारण अहियापुर पुलिस के सब-इंस्पेक्टर अशोक कुमार को ओपीडी और अधीक्षक कार्यालय का घंटों चक्कर लगाना पड़ा. हालांकि, डीएस के निर्देश पर दो महिला चिकित्सकों की निगरानी में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. तब करीब पांच बजे शाम में पीड़िता की मेडिकल जांच हुई.

Next Article

Exit mobile version