देश की आजादी में नोनिया समाज की भूमिका अहम

मुजफ्फरपुर: चंपारण सत्याग्रह समारोह की तैयारी को लेकर नोनिया चेतना मंच के तत्वावधान में अखाड़ाघाट रोड स्थित रामबाबू सदन में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तैयारी का संयोजक रामेश्वर कुमार महतो, सह संयोजक शिव शंकर महतो व गणेश प्रसाद चौहान को बनाया गया. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 8 अक्टूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2017 11:13 AM
मुजफ्फरपुर: चंपारण सत्याग्रह समारोह की तैयारी को लेकर नोनिया चेतना मंच के तत्वावधान में अखाड़ाघाट रोड स्थित रामबाबू सदन में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से तैयारी का संयोजक रामेश्वर कुमार महतो, सह संयोजक शिव शंकर महतो व गणेश प्रसाद चौहान को बनाया गया. इसके साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि 8 अक्टूबर को आम्रपाली ऑडिटोरियम में नोनिया चेतना मंच के तत्वावधान में चंपारण शताब्दी समारोह मनाया जायेगा.

बैठक में पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती ने कहा कि देश की आजादी में नोनिया समाज के कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह में नोनिया समाज के लोग ने अपना त्याग, बलिदान और संघर्ष किया.

बैठक में श्याम कुमार सुमन, बैद्यनाथ महतो, डॉ जीनिश महतो, डॉ राम नाथ महतो, सुरेंद्र महतो, लक्ष्मण प्रसाद महतो, प्रमोद कुमार मेहता, रघुवीर महतो, हरिशचंद्र महतो, कैलाश महतो, अजय महतो, गगनदेव चौहान, नरसिंह महतो, हरि नारायण महतो, लाल देव महतो, राजेंद्र महतो, जय किशुन चौहान, शिव शंकर महतो, राजेश महतो, सोनू चौहान, जगदीश महतो, अमरजीत भारती, गगनदेव कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version