दीपावली व छठ में 105 जोड़ी स्पेशल चल रही ट्रेनें
दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से खुलने व पहुंचने वाली 105 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ ही गुजरने वाली 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
मुजफ्फरपुर. दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है. पूर्व मध्य रेल क्षेत्र से खुलने व पहुंचने वाली 105 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के साथ ही गुजरने वाली 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. मंडल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी सूचना दी है. जिसमें मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी, सहरसा स्टेशनों से आनंद विहार व नयी दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. ये ट्रेनें चलायी जा रही – 05219- 05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 05219 जो 31 दिसंबर तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 6 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर 1 जनवरी तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 8 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. – 04057-04058 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, 04058 जो 14 नवंबर तक सोमवार व गुरुवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल 15 नवंबर तक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.- 04021-04022 सीतामढ़ी-आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल – 04022 जो 29 नवंबर तक बुधवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.40 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार 30 नवंबर तक गुरुवार व शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. सहरसा, जयनगर व बरौनी से चलने वाली गाड़ियां इसके साथ ही 04031-04032 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल, 04059-04060 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर स्पेशल, 04061-04062 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी स्पेशल, 04067-04068 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 04005-04006 जयनगर-दिल्ली-जयनगर स्पेशल, 02261-02262 दरभंगा-नयी दिल्ली-दरभंगा स्पेशल, 04051-04052 जयनगर-नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल, 04053-04054 बरौनी-नयी दिल्ली-बरौनी स्पेशल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है