profilePicture

चिंटू हत्याकांड में मिठनपुरा पुलिस ने नजरे आलम को किया था गिरफ्तार, आरोपित को छुड़ाने के लिए नगर थाने को घेरा, हंगामा

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के चमड़ा गोदाम गली निवासी मो. आशिफ उर्फ चिंटू हत्याकांड के संदिग्ध आरोपित नजरे आलम की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. उसे मुक्त कराने के लिए घंटाें नगर थाने का घेराव किया. इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर नजरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2017 10:42 AM
मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा थाना के चमड़ा गोदाम गली निवासी मो. आशिफ उर्फ चिंटू हत्याकांड के संदिग्ध आरोपित नजरे आलम की गिरफ्तारी से नाराज लोगों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया. उसे मुक्त कराने के लिए घंटाें नगर थाने का घेराव किया. इसकी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर नजरे को पीआर बांड पर मुक्त किये जाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. शनिवार की रात आबेदा विद्यालय परिसर में चिंटू को चाकू मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया था.

इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी थी. इस मामले में गुड्डू, उसकी पत्नी तरन्नुम सहित एक दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है. गुड्डू की गिरफ्तारी के लिए रविवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया था और उसके गैराज पर हमला कर आगजनी की थी. रविवार की देर रात मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय छापेमारी कर मो. गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने इस घटना में ऑटो चालक नजरे आलम की संलिप्तता की बात कही थी.

तीन घंटे तक किया थाने का घेराव
नजरे की गिरफ्तारी की जानकारी जब तीनकोठिया व आबेदा स्कूल के आसपास के लोगों को हुई, तो वे आक्रोशित हो गये. सोमवार सुबह 10 बजे मृतक चिंटू की मां सायरा खातून के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग नगर थाने पहुंचे और उसे मुक्त कराने के लिए हंगामा करने लगे. भीड़ में शामिल महिलाओं की नगर थानेदार केपी सिंह से नोकझोंक भी हुई. सायरा खातून ने ऑटाे चालक नजरे को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसके घायल बेटे की जान बचाने के लिए अस्पताल ले जानेवाले को ही पुलिस ने हत्यारा बना कर सलाखों के अंदर डाल दिया है. वहीं साजिशकर्ता तरन्नुम के माता-पिता सहित अन्य लोग खुलेआम घुम रहे हैं.
सिटी एसपी के आदेश पर किया गया मुक्त
नगर थाने पर हो रहे हंगामे की जानकारी मिलने पर वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी. दोपहर करीब एक बजे सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने नगर थाने पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. हाजत में बंद इस कांड के मुख्य आरोपित मो. गुड्डू, उसकी पत्नी तरन्नुम, गुड्डू की निशानदेही पर गिरफ्तार नजरे आलम व मृतक चिंटू के परिजनों से पूछताछ की. उन्होंने नजरे को मुक्त करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version