निगम पहुंची सीबीआइ, खतरे में पड़ सकती है पप्पू की सदस्यता

मुजफ्फरपुर: नवरुणा हत्याकांड में सीबीआइ की तरफ से जेल भेजे गये आरोपित पार्षद व स्थायी समिति के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा ‘पप्पू’ की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है. जेल भेजे जाने के साथ ही नगर निगम की तरफ से सदस्यता को लेकर कानूनी राय-मशविरा का दौड़ शुरू हो गया. हालांकि, कोर्ट में पेशी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2017 11:29 AM
मुजफ्फरपुर: नवरुणा हत्याकांड में सीबीआइ की तरफ से जेल भेजे गये आरोपित पार्षद व स्थायी समिति के सदस्य राकेश कुमार सिन्हा ‘पप्पू’ की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है. जेल भेजे जाने के साथ ही नगर निगम की तरफ से सदस्यता को लेकर कानूनी राय-मशविरा का दौड़ शुरू हो गया. हालांकि, कोर्ट में पेशी के बाद सीबीआइ की टीम मंगलवार की दोपहर नगर निगम पहुंची. मेयर सुरेश कुमार से मिल सीबीआइ के अधिकारी ने पार्षद को गिरफ्तार करने की लिखित जानकारी दी.

साथ ही मेयर से केस के अनुसंधान में सहयोग मांगा. मेयर ने भी सीबीआइ की टीम को मदद का पूरा भरोसा दिया है. करीब पंद्रह मिनट तक रुकने के बाद सीबीआइ के अधिकारी वापस लौट गये.

नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने बताया कि मेयर के नाम सीबीआइ से पत्र आया है. पत्र में गिरफ्तारी की आधिकारिक सूचना दी गयी है. नगर पालिका एक्ट का अध्ययन किया जा रहा है. इसके बाद जैसा नियम-कानून कहेगा. उसके तहत स्थायी समिति के सदस्यता बरकरार रहेगी या खत्म होगी. इस पर फैसला लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version