गैस रिसाव से बेचैनी व दहशत में बीते सात घंटे

कुढ़नी : चंद्रहट्टी स्थित देवशिवा नामक कोल्ड स्टोरेज से सुबह पांच बजे शुरू हुआ अमोनिया गैस का रिसाव, दोपहर 12 बजे बंद हो सका. इस दौरान करीब सात घंटे की अवधि में लोग दहशत में रहे. हालांकि संयोग था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. रिसाव की सूचना पटना में तकनीशियन को दी गयी. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |

कुढ़नी : चंद्रहट्टी स्थित देवशिवा नामक कोल्ड स्टोरेज से सुबह पांच बजे शुरू हुआ अमोनिया गैस का रिसाव, दोपहर 12 बजे बंद हो सका. इस दौरान करीब सात घंटे की अवधि में लोग दहशत में रहे. हालांकि संयोग था कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.

रिसाव की सूचना पटना में तकनीशियन को दी गयी. इस बीच थानाध्यक्ष लक्ष्मण राम, एसआइ बीएन पाठक, राजीव कुमार, रमेश छोटन पहुंचे. रिसाव को बंद कराने की कोशिश में ये लोग जुट गये.

थानाध्यक्ष की मांग पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भी पहुंची. लेकिन हर कोशिश विफल साबित हुई. पटना से चले तकनीशियन सुबह करीब दस बजे पहुंचे. इनके साथ फायर बिग्रेड के कर्मी व कोल्ड स्टोरेज के कर्मी गैस रिसाव को बंद करने की मुहिम में जुट गये. गैस के रिसाव से सभी कर्मियों का दम घुटने लगा. उनकी आंखें लाल हो गयी. करीब सात घंटे बाद दोपहर 12 बजे रिसाव पर काबू हो सका. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाही आयी सामने

गैस रिसाव में कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी है. गैस टैंकर में प्रेशर बढ़ जाने के कारण रिसाव की बात कही जा रही है. बताया जाता है कि जिस टंकी में अमोनिया गैस रहता है, उस टंकी के ऊपर मीटर लगा होता है. टंकी में गैस का दबाव मीटर से पता चलता है. लेकिन समय रहते इस पर ध्यान नहीं देने के कारण गैस के प्रेशर से चेक वॉल्व कट गया. संयोग था कि आसपास कोई रिहायशी इलाका नहीं था. वरना, बड़ा हादसा हो सकता था और इसका कोई जवाब कोल्ड स्टोरेज संचालक संदीप सिंह के पास नहीं होता. इधर, मैनेजर विपिन बिहारी दुबे, घायलों की संख्या पूछने पर बताने से कतराते रहे. गैस रिसाव को महज एक संयोग मान रहे हैं. साथ ही इसे तकनीकी खराबी के कारण गैस रिसाव होने की बात कही.

पूर्व मुखिया की तत्परता से लोगों को मिली तत्काल जानकारी

किसुनपुर मोहिनी पंचायत के पूर्व मुखिया मिंटू सिंह ने बताया कि सुबह से ही लोगों ने गैस की दुर्गंध महसूस की. मगर किसी को पता नहीं चल रहा था कि यह दुर्गंध कहां से आ रही है. उन्हें पता चला कि कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है. उन्होंने बिना विलंब किये इसकी जानकारी कुढ़नी थाने व वरीय पुलिस अधिकारी को दी. इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. साथ ही पूर्व मुखिया ने वहां के लोगों को कोल्ड स्टोरेज से दूर रहने को कहा.

रिसाव के कारण दो किमी तक फैली दुर्गंध

कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव करीब दो किलोमीटर तक फैला हुआ था. उस दूरी तक इसका दुर्गंध लोगों को महसूस हो रहा थइस खतरनाक गैस के रिसाव की जानकारी मिलते ही लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग दम घुटने के साथ आंखो में जलन महसूस करने लगे. कोल्डस्टोर के पीछे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल काली पड़ने के साथ गलने लगी है. आसपास के वृक्ष भी काले पड़ गये हैं.

पुलिस ने बंद कराया पेट्रोल पंप व स्कूल

कोल्ड स्टोरेज से सटे पेट्रोल पंप पर गैस की दुर्गंध आ रही थी. तेल लेने वाले लोग भी सहम गये. नाक को बंद कर तेल लेते ही निकल गये. इसे देख पुलिस ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया. कोल्ड स्टोरेज से सटे ज्ञानसरोवर पब्लिक स्कूल के बच्चे भी परेशान हो गये थे. थानाध्यक्ष ने निदेशक नवीन कुमार को फोन कर स्कूल बंद करवाया.

अमोनिया गैस का रिसाव काफी गंभीर मामला है. संयोग था कि बड़ी घटना टल गयी. इसकी जांच करायी जायेगी. दोषी पर कार्रवाई होगी.

कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी पश्चिमी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >