सिग्नल फेल, परिचालन ठप होने से यात्रियों का हंगामा

मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर बुधवार की दोपहर सिग्नल अचानक फेल हो गया. इसके बाद लगभग ढ़ाई से तीन घंटे तक मुजफ्फरपुर जंकशन से होकर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया. रामदयालुनगर स्टेशन पर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रही. कपरपुरा व कांटी के बीच मिथिला एक्सप्रेस को रोक कर रखी गयी थी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 12:13 PM
मुजफ्फरपुर: जंक्शन पर बुधवार की दोपहर सिग्नल अचानक फेल हो गया. इसके बाद लगभग ढ़ाई से तीन घंटे तक मुजफ्फरपुर जंकशन से होकर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया. रामदयालुनगर स्टेशन पर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस दो घंटे तक खड़ी रही. कपरपुरा व कांटी के बीच मिथिला एक्सप्रेस को रोक कर रखी गयी थी.
मौर्य एक्सप्रेस, पवन एक्सप्रेस, टाटा-छपरा एक्सप्रेस, डाउन वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रही. ट्रेनों का परिचालन बंद होने से जब जंक्शन पर यात्रियों की भीड़ बढ़ी. पूछताछ काउंटर पर हल्ला-हंगामा होने लगा. देखते-देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. तब रेल अधिकारियों ने आनन-फानन में मैनुअल तरीके से धीरे-धीरे जंक्शन से ट्रेनों को पास कराना शुरू किया.

इसके बाद रामदयालुनगर में खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस को शाम चार बजे के बाद जंक्शन पर पहुंची. इसी तरह अन्य ट्रेनों का भी परिचालन शुरू हुआ. देर रात तक नारायणपुर साइड का सिग्नल ठीक हो गया था, लेकिन रामदयालुनगर व कपरपुरा साइड का सिग्नल फेल ही था. इंजीनियर व अधिकारियों की टीम ठप सिग्नल पैनल को चालू करने में जुटे हुए थे. बताया जाता है कि सिग्नल का पैनल शर्किट शॉट करने के कारण अचानक जंक्शन का सिग्नल फेल हुआ है.

रामदयालुनगर व कपरपुरा स्टेशन पर हंगामा : एक्सप्रेस ट्रेनों को काफी देर तक लोकल स्टेशनों पर रोके जाने के कारण रामदयालुनगर स्टेशन पर शाम करीब चार बजे यात्रियों ने जमकर हल्ला-हंगामा किया. हंगामा करने वाले यात्री सप्तक्रांति एक्सप्रेस के थे. यात्रियों का कहना था कि पहले से ही ट्रेन लेट है. फिर जब ट्रेन मुजफ्फरपुर के नजदीक पहुंच गयी तो इसे क्यों दो घंटे से रोक कर रखा गया है. हालांकि, जब रेल कर्मियों ने पूरे जंक्शन का ही सिग्नल फेल होने की जानकारी दी. इसके बाद यात्री शांत हुए. इधर, जुब्बा सहनी व कपरपुरा स्टेशन पर भी यात्रियों ने हल्ला-हंगामा किया. इन स्टेशनों पर भी एक्सप्रेस ट्रेनों को अधिक देर तक रोके जाने से यात्री आक्रोशित थे.

Next Article

Exit mobile version