profilePicture

सुजीत हत्याकांड में पूर्व मेयर के देवर समेत दो दोषी

मुजफ्फरपुर : 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के पोलिंग एजेंट रहे राज कुमार उर्फ सुजीत कुमार की हत्या मामले में बुधवार को एडीजे दस तरुण कुमार सिन्हा ने साक्ष्य व गवाहों के बयान पर दो आरोपित रंजीत चौहान और संजय साह को हत्याकांड का दोषी करार दिया. 12 साल बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 12:13 PM
मुजफ्फरपुर : 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी के पोलिंग एजेंट रहे राज कुमार उर्फ सुजीत कुमार की हत्या मामले में बुधवार को एडीजे दस तरुण कुमार सिन्हा ने साक्ष्य व गवाहों के बयान पर दो आरोपित रंजीत चौहान और संजय साह को हत्याकांड का दोषी करार दिया. 12 साल बाद निर्णय सामने आया है.

रंजीत व संजय को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 11 सितंबर को कोर्ट सजा सुनायेगी. दोषी पाए गए रंजीत चौहान वार्ड 22 के पार्षद संजीव चौहान के भाई व पूर्व मेयर वर्षा सिंह के देवर हैं.वही संजय साह छोटी कल्याणी के मुखर्जी सेमिनरी रोड का है. हत्याकांड में तीसरा आरोपित कन्हाई पटेल था. उसकी हत्या चार साल पहले प्रिंस होटल के समीप कर दी गई थी.

पंखाटोली निवासी विजय कुमार श्रीवास्तव के बयान पर 26 नवंबर 2005 को राजकुमार उर्फ सुजीत हत्या कांड की एफआईआर नगर थाने में दर्ज की गई थी.

Next Article

Exit mobile version