आधे जिले में दस दिन रहेगा बिजली संकट

मुजफ्फरपुर : अगले दस दिनों तक आधे जिले में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड के 50 एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर (पीटी) को मेनटेनेंस के लिए मंगलवार को बंद कर दिया गया. ऐसे में 50-50 एमवीए के दो पीटी से आपूर्ति होगी. इससे लोगों को एक से दो घंटे के रोटेशन पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2017 12:15 PM
मुजफ्फरपुर : अगले दस दिनों तक आधे जिले में बिजली संकट की स्थिति रहेगी. रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड के 50 एमवीए के एक ट्रांसफॉर्मर (पीटी) को मेनटेनेंस के लिए मंगलवार को बंद कर दिया गया. ऐसे में 50-50 एमवीए के दो पीटी से आपूर्ति होगी. इससे लोगों को एक से दो घंटे के रोटेशन पर बिजली मिलेगी. पीटी से आपूर्ति बंद करने से पूर्व ग्रिड के अधिकारियों ने ढोली, मार्कन व सुजावलपुर का लोड मुशहरी ग्रिड पर शिफ्ट कर दिया. इससे करीब 25 मेगावाट का लोड कम हुआ है.

ग्रिड के अधिकारियों की मानें, ताे दिन में लोड कम रहता है. शाम को पीक आॅवर में पांच बजे से रात 11 बजे तक लोड बढ़ता है. इससे पीक आॅवर में थोड़ी परेशानी होगी, चूंकि कुछ लोड को मुशहरी ग्रिड पर शिफ्ट कर दिया गया है. पीक आॅवर में एक से दो घंटे का रोटेशन रहेगा. ग्रिड ने तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार की सुबह से मेनटेनेंस काम शुरू हो जायेगा. विश्वकर्मा पूजा से पहले मेनटेनेंस का काम पूरा हो जायेगा.

गत एक सितंबर को ग्रिड में फॉल्ट आने के कारण एक घंटे के लिए आधे जिले में ब्लैक आउट हो गया था. पीटी पुराना होने के कारण इससे बिजली ट्रिप कर रही थी. ऐसे में ग्रिड के अधिकारियों ने फौरन इसके मेनटेनेंस की तैयारी शुरू कर दी. हाल में मेनटेनेंस नहीं होने के कारण एसकेएमसीएच पीएसएस का पीटी जल गया था. ग्रिड से पीक आॅवर में 120 मेगावाट आपूर्ति की डिमांड है, लेकिन एस्सेल का सिस्टम दुरुस्त नहीं होने के कारण पीक आॅवर में ग्रिड पर अधिकतम 90 मेगावाट का लोड रहता है. बुधवार की रात को भी अधिकतम 80 मेगावाट का लोड था.
ये इलाके होंगे प्रभावित
ग्रिड से 33 केवी डेयरी, रेलवे, बेला, नयाटोला, माड़ीपुर, भिखनपुरा, खबड़ा, कांटी, मड़वन व कुढ़नी फीडर से जुड़े इलाके में आपूर्ति होती है. इससे बेला, नयाटोला, खबड़ा, भगवानपुर, कांटी, माड़ीपुर, आमगोला, कलमबाग रोड, कच्ची-पक्की, माड़ीपुर, बीबीगंज, जूरन छपरा, सदर अस्पताल रोड, मोतीझील, कल्याणी, हरिसभा चौक आदि इलाके प्रभावित होंगे.

Next Article

Exit mobile version