नियम ताक पर रख बिजली के हाइटेंशन पोल पर बन रहा पंडाल

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में चारों ओर बन रहे पूजा पंडाल को नियम की अनदेखी की जा रही है. जगह-जगह बन रहे पूजा पंडाल का बांस बिजली हाइटेंशन तार के पोल से सटा कर बनाये जा रहे हैं. आलम तो यह है कि पूजा पंडाल का बांस बिजली के हाइटेंशन पोल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2017 4:17 AM

मुजफ्फरपुर : दुर्गा पूजा को लेकर शहर में चारों ओर बन रहे पूजा पंडाल को नियम की अनदेखी की जा रही है. जगह-जगह बन रहे पूजा पंडाल का बांस बिजली हाइटेंशन तार के पोल से सटा कर बनाये जा रहे हैं. आलम तो यह है कि पूजा पंडाल का बांस बिजली के हाइटेंशन पोल में बांध कर बनाया जा रहा है. मारवाड़ी हाईस्कूल के पास बन रहे पूजा पंडाल का बांस बिजली के 11 हजार तार के पोल में बांधकर बनाया जा रहा है.

इसके अलावा धर्मशाला चौक, अघोरिया बाजार चौक, पंकज मार्केट, मोतीझील आदि जगहों पर भी बिजली पोल व ट्रांसफॉर्मर से सटाकर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. इसे देखने व रोकने वाला कोई नहीं है. पूजा शुरू होने में अभी 12 दिन शेष बचे हैं. ऐसे में अभी इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो बिजली पोल से निकलने वाली हल्की सी चिनगारी से पूरा पंडाल जलकर खाक हो जायेगा. इसमें काफी जान माल की क्षति होगी.

Next Article

Exit mobile version