सात घंटे बेला में बिजली गुल, हंगामा
मुजफ्फरपुर : बिजली किल्लत जारी है. गुरुवार को भी बेला क्षेत्र में सात घंटे तक बिजली गुल रही. इसको लेकर शाम को लोगों ने बेला पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में जाकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि एक तो दोपहर से बिजली गायब है. शाम को थोड़ी देर के लिए आयी और फिर गायब […]
मुजफ्फरपुर : बिजली किल्लत जारी है. गुरुवार को भी बेला क्षेत्र में सात घंटे तक बिजली गुल रही. इसको लेकर शाम को लोगों ने बेला पावर सब स्टेशन (पीएसएस) में जाकर हंगामा किया. लोगों का कहना था कि एक तो दोपहर से बिजली गायब है. शाम को थोड़ी देर के लिए आयी और फिर गायब हो गयी. एस्सेल के किसी अधिकारी का फोन भी नहीं लगा. कर्मियों ने बताया कि फॉल्ट के कारण बिजली बंद थी तब लोग शांत हुए और वापस लौटे.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर में डेढ़ बजे आइडीपीएल बेला 33 केवी ब्रेक डाउन हुआ जो साढ़े तीन घंटे बाद पांच बजे चालू हुआ. इसके बाद साढ़े पांच बजे 11 केवी बेला टाउन फीडर ब्रेक डाउन हो गया जो सात बजे जाकर चालू हुआ. इस कारण पूरे मिठनपुरा, पीएनटी, खादी भंडार आदि इलाकों में करीब सात घंटे तक बिजली गुल रही. 11 केवी मुशहरी फीडर दोपहर में ब्रेक डाउन हुआ जो रात के नौ बजे जाकर चालू हुआ. इस कारण मुशहरी क्षेत्र में बिजली संकट की स्थिति बनी रही.