11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो मूत्र और मानव बाल से खेतों में आयेगी हरियाली

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसानों की समृद्धि व खुशियाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में रसायनिक उर्वरक से छुटकारा दिलाने के लिए एमएसएई ( सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्रालय ) ने पहल की है. गो मूत्र व मानव बाल से उर्वरक तैयार होगा. मानव […]

मुजफ्फरपुर : केंद्रीय सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि किसानों की समृद्धि व खुशियाली के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में रसायनिक उर्वरक से छुटकारा दिलाने के लिए एमएसएई ( सूक्ष्म व लघु उद्योग मंत्रालय ) ने पहल की है. गो मूत्र व मानव बाल से उर्वरक तैयार होगा. मानव बाल का प्रोसेसिंग कर एमिनाे एसिड तैयार होगा.

आइसीआर ने इसका सत्यापन भी किया है. 12 सितंबर को नीति आयाेग की बैठक में इस पर अंतिम रूप से मुहर लगेगी. रसायनिक उर्वरक एनपीए की वजह से खेत बंजर हो रहा है. गो मूत्र व गोबर इसका बेहतर विकल्प है. जैविक खाद और गौ पालन को बढ़ावा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि मंत्रालय युवा उद्यमियों व नये उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, लोन में सब्सिडी, क्लस्टर व बाजार समेत अन्य सुविधाएं दे रहा है.

पानापुर में बिहार एग्रोकेम के प्लास्टिक पाइप प्लांट के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि सतत विकास के लिए जैविक खाद और गौ पालन को बढ़ावा मिलेगा. मंत्री ने कहा कि मंत्रालय युवा उद्यमियों व नये उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, लोन में सब्सिडी, क्लस्टर व बाजार समेत अन्य सुविधाएं दे रहा है. यह इकाई बिहार में औद्योगिक क्रांति के गवाह के रूप में स्थापित की गयी है. यह इकाई ब्रांडेड पाइप का निर्माण कर बिहार सहित अन्य राज्यों में आपूर्ति करेगी.
इससे पहले श्री सिंह के साथ सांसद रामाकिशोर सिंह व बिहार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, विधान पार्षद दिनेश सिंह, लालबाबू प्रसाद, विधायक अशोक चौधरी, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अमर पांडेय संयुक्त रूप से फीता काटकर प्लांट का उद्घाटन किया. राजाबाबू, ई विपुल कुमार व गुंजन कुमार ने मंत्री व अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया. मौके पर सत्यपाल नरोत्तम, विवेक कुमार, डॉ अरविंद सिंह, हरिमोहन
चौधरी, रवींद्र कुमार सिंह, तेजनारायण शर्मा, केके प्रशांत, डॉ अवध बिहारी सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, पंकज कुमार, बिंदेश्वर सहनी, मीनापुर उपप्रमुख रंजन कुमार सिंह, सुभाष कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें