मुजफ्फरपुर: सूबे के लिए राहत भरी खबर है. अब तक वर्ष 2013 में लू नहीं पड़ी है. आगे भी इसकी संभावना नहीं है. लू नहीं पड़ने से इस साल गरमी से होने वाली कई प्रकार की परेशानियों से लोगों को राहत मिली है. गरमी अभी सामान्य से कम है. मई के पहले सप्ताह में ही तापमान सामान्य से छह डिग्री अधिक रहा.
वह भी मात्र चार दिनों के लिए. यह गरमी कुछ दिन और खिंच जाती तो स्थिति में बदलाव आ सकती थी. ऐन वक्त पर चली पुरवा हवा ने गरमी को शांत कर दिया. केवल छह मई को ही अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था. फिर हवा के साथ बारिश हो गयी. इससे तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ गयी.
सामान्य तापमान 35 डिग्री है. दूसरी ओर तापमान 30 से 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. राजेंद्र कृषि विवि के कृषि व मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी का कहना है कि अब लू की स्थिति बनने की संभावना क्षीण हो गयी है. मई में कुछ दिनों के अंतराल पर प्री मॉनसून बारिश हो रही है. आगे भी इसकी संभावना है.
समय पर आयेगा मॉनसून
पिछले साल 21 जून को मानसून आया था. इस वर्ष समय पर आने की भविष्यवाणी की जा रही है. पिछले दिनों उत्तर बिहार में बारिश का रिकॉर्ड भी काफी बेहतर रहा. रविवार को मुजफ्फरपुर व वैशाली में औसतन 28 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड किया गया, जो उत्तर बिहार की अच्छी बारिश रही. वहीं, मधेपुरा में 10, दरभंगा में 15, पटना में 14 मिमी वर्षा रिकॉर्ड किया गया. इस बारिश ने भी लू पर पानी डाल दिया.