नगर आयुक्त को नहीं सूझ रहा था जवाब

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के व्यवसायियों से एक बार फिर नगर आयुक्त ने बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का वादा किया है. हालांकि, इस पर निगम प्रशासन कितना खरा उतरता है, यह देखने वाली बात होगी. मंगलवार को सूतापट्टी स्थित नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री पवन बंका की दुकान पर नगर आयुक्त के साथ चैंबर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2014 10:07 AM

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के व्यवसायियों से एक बार फिर नगर आयुक्त ने बेहतर सफाई व्यवस्था कराने का वादा किया है. हालांकि, इस पर निगम प्रशासन कितना खरा उतरता है, यह देखने वाली बात होगी.

मंगलवार को सूतापट्टी स्थित नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री पवन बंका की दुकान पर नगर आयुक्त के साथ चैंबर के सदस्यों की बैठक हुई. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया के साथ सदस्यों ने नगर आयुक्त के सामने एक-एक कर समस्याएं रखते चले गये. निगम प्रशासन को जवाब नहीं सूझ रहा था.

बताया गया कि मोहल्ले में चारों ओर गंदगी का अंबार लगा है. आज तक नाला की उड़ाही नहीं करायी गयी. कई जगहों पर नाला अतिक्रमित है. इसके कारण बिन बरसात नाला उफन कर सड़कों पर बह रहा है. नगर आयुक्त का कहना था कि पर्याप्त सफाई कर्मी व रोज ट्रैक्टर दिया जा रहा है. वहीं बैठक में उपस्थित वार्ड-20 के पार्षद पति लोहा सिंह का कहना था कि वार्ड में ट्रैक्टर तीन दिनों पर आता है. वहीं सफाई कर्मचारी का भी अभाव है.

बैठक के दौरान नगर आयुक्त ने वार्ड जमादार व अंचल निरीक्षक को नाला उड़ाही के साथ ही नियमित ट्रैक्टर से कूड़ा उठाव को लेकर सख्त निर्देश दिया. साथ ही चैंबर के लोगों से वादा किया कि जल्द सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. बैठक में नगर विकास समिति के अध्यक्ष नवल किशोर सुरेका, राजीव केजरीवाल, अनुप कंक्रानिया, श्रीराम बंका, अरुण पोद्दार, दीपक पोद्दार व पार्षद शीतल गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version