अंचल कार्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन खराब, पांच इंस्पेक्टरों से स्पष्टीकरण
मुजफ्फरपुर: सफाईकर्मी, वार्ड जमादार व अंचल इंस्पेक्टरों की हाजिरी बनाने के लिए निगम के अंचल कार्यालयों में लगी बायोमीट्रिक मशीन खराब है. मशीन कितने दिनों से खराब है, इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को नहीं है. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन जब सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर में निकले, तो उन्हें अंचल कार्यालयों […]
मुजफ्फरपुर: सफाईकर्मी, वार्ड जमादार व अंचल इंस्पेक्टरों की हाजिरी बनाने के लिए निगम के अंचल कार्यालयों में लगी बायोमीट्रिक मशीन खराब है. मशीन कितने दिनों से खराब है, इसकी जानकारी निगम अधिकारियों को नहीं है.
नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन जब सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए शहर में निकले, तो उन्हें अंचल कार्यालयों में लगे बायोमीट्रिक मशीन खराब की जानकारी मिली. उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारी से पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका. इसके बाद नगर आयुक्त अंचल दो, चार, पांच, छह और आठ के इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर कड़ी विभागीय कार्रवाई की बात कही है.
हाजिरी बनाने के नाम पर अवैध वसूली! : मशीन खराब रहने पर ड्यूटी में नहीं आनेवाले कर्मियों की भी हाजिरी बना दी जाती है. इसके एवज में वार्ड जमादार व इंस्पेक्टर सफाईकर्मियों से अवैध राशि की वसूली करते हैं. इसकी शिकायत मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर नगर आयुक्त तक की जा चुकी है. हालांकि, आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.