अंजनी ठाकुर ने ठेकेदार से मांगी 10 लाख रंगदारी
मुजफ्फरपुर : शातिर अंजनी ठाकुर ने एक ठेकेदार को पत्र भेज कर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. तीन माह बाद फिर से वह मिठनपुरा व मुशहरी इलाके में सक्रिय हो गया है. रंगदारी का पत्र मिलने के बाद भी उसके भय से थाने में शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. ठेकेदार मुशहरी थाना […]
वह अपनी बेटी के यहां दूसरे शहर में गये थे. एक हफ्ते पूर्व शहर लौटेने पर उनके आवास पर एक बंद लिफाफा पड़ा था. खोलने पर पत्र में उनसे अंजनी ठाकुर के नाम से 10 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. पत्र में लिखा था कि इस समय उसका समय ठीक नहीं है. इसलिए 10 लाख देकर मदद कीजिए. ठेकेदार ने पत्र मिलने के बाद अपने शुभचिंतकों से राय ली. उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाय मामले को रफा-दफा करने की सोची. तीन दिन पूर्व पांच लाख रुपये भी अंजनी को डिलिवरी करने की बात कही जा रही है. कई लोगों को अंजनी ने फोन कर धमकी भी दी है. रंगदारी का इसी तरह का पत्र मिठनपुरा इलाके के एक सीमेंट कारोबारी से लेकर स्कूल संचालक को दिये जाने की भी चर्चा है. उसके फिर से सक्रिय होने से इलाके के लोग दहशत में हैं. बता दें कि अस्पताल संचालक व पूर्व पार्षद विशेश्वर शंभु से उसने पांच लाख रंगदारी मांगी थी. उन्हें कई बार फोन किया गया था. एसएसपी ने उन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया करा रखा है. वही सीमेंट कारोबारी मुकेश को रंगदारी देने के लिए धमकी दी गयी थी.