बिहार : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को ट्रक ने रौंदा, 5 की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार देर रातकरीब एक बजे हुए एक भीषण सड़क हादसेमें पांचपुलिसकर्मियों की मौत की खबर है. मरने वालों में एक हवलदार, तीन सिपाही व एक चालक शामिल है. घटना केबारेमें मिलरही जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुरमें पानापुर ओपी क्षेत्र के अकुरांहा के पास एक ट्रक पुलिस टीम से टकरागयी.जिसमें पांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 9:30 AM

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार देर रातकरीब एक बजे हुए एक भीषण सड़क हादसेमें पांचपुलिसकर्मियों की मौत की खबर है. मरने वालों में एक हवलदार, तीन सिपाही व एक चालक शामिल है. घटना केबारेमें मिलरही जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुरमें पानापुर ओपी क्षेत्र के अकुरांहा के पास एक ट्रक पुलिस टीम से टकरागयी.जिसमें पांच पुलिसकर्मियों कीमौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, डीएसपी पश्चिमी कृष्णमुरारी प्रसाद व पानापुर ओपी प्रभारी डीएन झा के गंभीर रूप से घायल होनेकीसूचनाहै. हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और एनएच-28 जाम कर दिया. जिससे मुजफ्फरपुर-मोतिहारी मार्ग में रविवार रात दो बजे के बाद लगभग दो घंटे तक आवागमन बाधितरहा.

जानकारी के मुताबिक हादसा तब हुआ जब पुलिस दस्ता मोतीपुर से लौट रहा था. इसी दौरान पानापुर के अकुराहां ढाला के पास पुलिस वाहन जांच करने में जुटी थी. उसी दौरान पुलिस टीम को एक ट्रक ने रौंद डाला. हादसे में घायल दोनों पुलिस अधिकारियों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृत जवानों के शव एसकेएमसीएच भेजागया हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासन के महकमे में हड़कंप मच गया. डीएम व एसएसपी बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचेऔर घायल पुलिसअधिकारियोंकेबारे में जानकारी ली.वहीं डॉक्टरोंके मुताबिक दोनों की स्थिति गंभीर बनीहुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक ने पहले उस कार में टक्कर मारी जिसकी पुलिस टीम जांच कर रही थी. धक्के से कार एनएच 28 के दूसरे सर्विस लेन में करीब 40 फीट दूर जाकर गिरी. इसके बाद ट्रक ने पुलिस की गाड़ी और उधर-इधर भाग रहे जवानों को रौंदा डाला.जिससे मौके पर ही पांच जवानों की मौत होगयी. घटना के बाद मौके पर ही ट्रक छोड़कर चालक व खलासी भाग निकले.

Next Article

Exit mobile version