कार्रवाई: शनिवार की रात बोचहां थाने में हुई थी घटना, हाजत तोड़कर भागे दोनों चोरों को पुलिस ने पकड़ा

बाेचहां: थाने की हाजत का एस्बेस्टस तोड़ कर शनिवार की रात फरार चाेरी के आरोपित दो युवकों मनोज सहनी व सुबोध राय को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रामपुर जयपाल पंचायत के सनाठी गांव स्थित आदर्श कंस्ट्रक्शन से चोरी करते पकड़, पुलिस के हवाले किया गया था. दोनों के भागने पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:54 AM
बाेचहां: थाने की हाजत का एस्बेस्टस तोड़ कर शनिवार की रात फरार चाेरी के आरोपित दो युवकों मनोज सहनी व सुबोध राय को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें रामपुर जयपाल पंचायत के सनाठी गांव स्थित आदर्श कंस्ट्रक्शन से चोरी करते पकड़, पुलिस के हवाले किया गया था. दोनों के भागने पर पुलिस की किरकिरी हुई थी. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज की.

बहलोलपुर घाट निवासी लालदेव सहनी के पुत्र मनोज सहनी को गिरफ्तार किया. पूछताछ के क्रम में उसने तमोलिया गांव निवासी रामवृक्ष राय के पुत्र सुबोध राय का नाम बताया. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया. दोनों को जेल भेज दिया.

मालूम हो कि शुक्रवार की देर रात रामपुर जयपाल पंचायत के सनाठी गांव में आदर्श कंस्ट्रक्शन का कार्यालय है. वहां ऑटो सवार दोनों युवक चोरी करने पहुंचे. मोबाइल व टार्च चोरी करने के बाद मौजूद गार्ड ने बैटरी खोलते हुए दोनों को चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनकी ऑटो भी जब्त कर ली. गार्ड ने बताया कि बैटरी खोलने के क्रम में आवाज आने पर दोनों को पकड़ा गया. उन्हें पुलिस ने हाजत में बंद कर दिया. लेकिन वे शातिर अपराधी की तरह हाजत से फरार हो गये. इस मामले में शाम में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को अलग-अलग जगहों से दबोच लिया.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें जेल भेज दिया गया. पुलिस अधिकारी को हिदायत दी गयी है कि गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त पर विशेष निगरानी रखें.
गौरव पांडे, डीएसपी पूर्वी

Next Article

Exit mobile version