मुखिया के माध्यम से रंगदारी वसूल रहा है अंजनी

मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर एक मुखिया के माध्यम से रंगदारी वसूल रहा है. पत्र भेजने के बाद वह फोन से ठेकेदार व व्यवसायियों को मुखिया के यहां रंगदारी की रकम जमा करने को बोलता है. तीन माह बाद दुबारा सक्रिय होने के बाद मिठनपुरा व मुशहरी इलाके के कारोबारियों के बीच खलबली मची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2017 11:55 AM
मुजफ्फरपुर : शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर एक मुखिया के माध्यम से रंगदारी वसूल रहा है. पत्र भेजने के बाद वह फोन से ठेकेदार व व्यवसायियों को मुखिया के यहां रंगदारी की रकम जमा करने को बोलता है. तीन माह बाद दुबारा सक्रिय होने के बाद मिठनपुरा व मुशहरी इलाके के कारोबारियों के बीच खलबली मची हुई है. मिठनपुरा इलाके के एक सीमेंट कारोबारी से दुबारा पांच लाख की डिमांड की गयी है. कारोबारी ने एसएसपी व सिटी एसपी से मिल कर सुरक्षा मांगी है. इधर, अंजनी ठाकुर पर नकेल कसने के लिए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.
पावर ग्रिड के ठेकेदार से 50 हजार की वसूली : द्वारिका नगर में बन रहे पावर ग्रिड के एक दूसरे ठेकेदार से अंजनी ने 50 हजार रुपये की वसूली की है. उस पर कई माह से लगातार पैसे के लिए दबाव बनाया जा रहा था. पैसे नहीं देने पर अतुल शाही जैसा हाल बनाने की चेतावनी दी गयी थी. अंजनी के भय से उसने कुछ दिन पूर्व पैसे की डिलिवरी कर दी.
दुर्गापूजा नवमी को लेकर भय : रंगदारी का कई लोगों को पत्र मिलने के बाद उन्हें चेतावनी भी मिल रही है. कहा जा रहा है कि अंजनी नवरात्र के नवमी तिथि को दो सनसनीखेज हत्याएं की है. 10 अक्तूबर को उसने रोहुआ गांव में पिंटू ठाकुर को एके 47 से छलनी कर दिया था. वही 6 अप्रैल को भी चैत नवरात्र था. इसी दिन मिठनपुरा के वीसी लेन में अतुल उर्फ प्रणय शाही को उसके दरवाजे के पास हत्या कर दी थी. इन दोनों घटनाओं के बाद इस बार की नवमी तिथि को भी उसने रंगदारी नहीं देने वाले लोगों को चेतावनी दे रखी है.