22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

43000 परिवारों को मिलेगा शुद्ध पानी

मुजफ्फरपुर: नीर निर्मल योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पानी घरों तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. पहले चरण में छह प्रखंडों में ग्यारह एकल ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना शुरू होगी. पीएचइडी विभाग ने इसके लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया है. यह करीब 29 करोड़ […]

मुजफ्फरपुर: नीर निर्मल योजना के तहत अब ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन के माध्यम से शुद्ध पानी घरों तक पहुंचाया जायेगा. इसके लिए पहल शुरू हो गयी है. पहले चरण में छह प्रखंडों में ग्यारह एकल ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना शुरू होगी. पीएचइडी विभाग ने इसके लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया है. यह करीब 29 करोड़ 22 लाख 66 हजार रुपये का है.

जल्दी ही इसे सरकार को भेजा जायेगा. इसके अगले साल तक जमीन पर उतरने की संभावना है. इन परियोजनाओं के जमीन पर उतरने से 43 हजार 213 परिवारों को लाभ मिलेगा.

नीर निर्मल परियोजना के तहत चयनित पंचायतों में उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे. जलमीनार का निर्माण होगा. जलापूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछायी जायेगी. यह वर्ल्ड बैंक संपोषित योजना है. इस पर होने वाले खर्च का 50 प्रतिशत वही वहन करेगा. शेष 50 प्रतिशत में से 29 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार व 20 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. एक प्रतिशत राशि का खर्च आम लोगों को उठाना पड़ेगा. इसके लिए कनेक्शन लेने वाले प्रत्येक परिवार से शुल्क लेने का प्रावधान है. एसएसी, एसटी कोटि के प्रत्येक परिवार को 225 रुपये व सामान्य कोर्ट के प्रत्येक परिवार से 450 रुपये लिये जायेंगे. इसके संचालन के लिए कमेटी का गठन होगा. जिसके अध्यक्ष पंचायत के मुखिया व सचिव पीएचइडी विभाग के जूनियर अभियंता होंगे.
प्रखंड पंचायत एकल ग्रामीण पाइप
जलापूर्ति योजना का नाम
बोचहां लाेहसरी सनाठी, रतनपुरा, कमले बलिया
सरैया रामकृष्ण दुबियाही चाको छपड़ा, जलालपुर
कटरा शिवदासपुर बिसौथा
कटरा धनौर धनौर पश्चिमी
सकरा पैगंबरपुर मनियारी, मुड़ियारी
कांटी साइन रानु राय
कांटी सिमरा सिमरा पश्चिम
11 एकल ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना के लिए एस्टिमेट तैयार कर लिया गया है. इसे जल्दी ही सरकार को भेज दिया जायेगा. चार अन्य परियोजनाओं के लिए भी एस्टिमेट तैयार करवाया जा रहा है.
– ई एसपी यादव, अधीक्षण अभियंता, पीएचइडी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें