एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को सूचना मिली कि पानापुर ओपी के पखनाहां में शनिवार तड़के नक्सलियों की मीटिंग चल रही है, जिसमें 35 से 40 लोग मौजूद हैं. सूचना मिलते ही एसटीएफ व एसएसबी की मदद से छापेमारी की गयी. मौके से पखनाहां जीतवर के चंदन कुमार, वैशाली जिले के थाथन बुजुर्ग गांव की भारती, तरियानी औरा मलिकाना का विजय पासवान उर्फ करण कुमार व सिवाईपट्टी थाने के पैंगबरपुर निवासी अरविंद कुमार को दबोच लिया गया. इनके पास से एक देशी कट्टा, 12 कारतूस, सात डेटोनेटर, नक्सली पोस्टर, लेवी की रसीद सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किये गये हैं.
भास्कर के इशारे पर करण कुमार वसूल रहा था लेवी, भारती समेेेत चार हार्डकोर नक्सली हुए गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने हार्डकोर नक्सली भारती समेत चार को गिरफ्तार किया है. रविवार को पूछताछ के बाद चारों का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. उसके बाद पानापुर ओपी की पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के कमांडर रोहित सहनी की पत्नी भारती 31 […]
मुजफ्फरपुर : विशेष पुलिस टीम ने हार्डकोर नक्सली भारती समेत चार को गिरफ्तार किया है. रविवार को पूछताछ के बाद चारों का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया. उसके बाद पानापुर ओपी की पुलिस ने जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, उत्तर बिहार पश्चिमी जोनल कमेटी के कमांडर रोहित सहनी की पत्नी भारती 31 अगस्त को जेल से जमानत पर बाहर आयी थी. शिवहर जिले के ्रऔरा मलिकाना का लालबाबू सहनी उर्फ भास्कर भी जेल से छूटने के बाद संगठन को मजबूत करने में जुटा है.
करण ने किया था सरेंडर
डेढ़ साल पूर्व पुलिस के दबाव पर करण ने सरेंडर किया था. लेकिन वह भास्कर के कहने पर जेल से ही लेवी वसूली कर रहा था. जेल से छूटने के बाद वह सक्रिय हो गया था. भास्कर के साथ मिल कर संगठन काे मजबूत करने के लिए कई जगहों पर मीटिंग भी की थी.
मीनापुर में मांगी थी लेवी
डेरा पैंगबरपुर का अरविंद , विजय पासवान व चंदन औरा मलिकाना निवासी भास्कर के कहने पर लगातार कंस्ट्रक्शन कंपनी, चिमनी मालिकों से लेवी वसूल रहा था. अरविंद ने मीनापुर प्रखंड कार्यालय का बन रहे भवन के ठेकेदार से लेवी डिमांड की थी.
भारती ने किया हंगामा
गिरफ्तार होने पर भारती ने जम कर हंगामा किया. लेकिन, महिला पुलिस की सहायता से उसे काबू में किया गया. वह दस दिन पूर्व ही जमानत पर बाहर आयी थी. उसे भागलपुर जेल में रखा गया था. साथ छोटा बेटा भी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है