सड़क हादसा: कांपते होठ व नम आंखों से बेटे को दीर्घायु होने का दिया आशीर्वाद, नम थी हर आंख, जुबान पर थे सवाल

मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ आॅनर के समय हर पुलिस कर्मी की आंखें नम थीं. मृतक के परिजनों के साथ आये लोगों के जुबान पर एक ही सवाल था कि यह भीषण हादसा कैसे हुआ. इसी बीच िबगुल की आवाज सून लोग गमगीन हो गये. इधर, दुर्घटना में जख्मी डीएसपी पश्चिमी व ओपी प्रभारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 11:14 AM
मुजफ्फरपुर: पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ आॅनर के समय हर पुलिस कर्मी की आंखें नम थीं. मृतक के परिजनों के साथ आये लोगों के जुबान पर एक ही सवाल था कि यह भीषण हादसा कैसे हुआ. इसी बीच िबगुल की आवाज सून लोग गमगीन हो गये. इधर, दुर्घटना में जख्मी डीएसपी पश्चिमी व ओपी प्रभारी डीएन झा को देखने वालों का दिन भर तांता लगा रहा. आइसीयू में इलाजरत दोनों लोगों से मिलने पर डॉक्टर ने रोक लगा दी थी. अधिवक्ता बच्चा पटेल और जदयू नेता पप्पू कुशवाहा की पहल पर अस्पताल प्रशासन को उनसे मिलवाने का रास्ता निकालना पड़ा. अस्पताल पहुंचनेवाले लोगों में पुरुषों के साथ महिलाएं भी थी.
दोपहर एक बजे पहुंचे माता-पिता
दोपहर एक बजे पश्चिमी डीएसपी की मां लालपरी देवी और पिता वकील राय मां जानकी अस्पताल पहुंचे. घायल पुत्र को देख दोनों की आंखें भर आयी. उनके माता-पिता भी आइसीयू के किवाड़ में लगे शीशे से अपने पुत्र को देखा. हाथ उठा कांपते ओंठ और नम आंखों से बेटे को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया. इस समय वे काफी भावुक हो गये थे. बहू जागृति प्रभा भी अस्पताल में ही थी.
पिता की मौत का दर्द सीना में दबाया, छलकते रहे आंसू
मृतक सैप जवान के पुत्र अमन पिता की मौत की खबर सुनने के बाद पटना से पहुंचा था. पिता की मौत का दर्द सीना में दबा कर रखे हुआ था. बड़ी हिम्मत से वह अपने परिवार के लोगों को संभाले हुआ था, लेकिन जब भी अकेला होता तो उसके आंखों से आंसू छलकने लगता था. अमन निफ्ट से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहा है. उसकी हिम्मत का सब लोग सराहना कर रहे थे. एसकेएमसीएच परिसर सोमवार को आंसूओं के सैलाब में डूबा रहा. सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक पोस्टमार्टम हाउस से लेकर इमरजेंसी तक मातम का माहौल छाया हुआ था. परिजनों के चीत्कार के सामने डॉक्टर, मरीज व सिपाही से लेकर वरीय पदाधिकारी के आंखें नम थी.

Next Article

Exit mobile version