सात लोगों के साथ ऑर्केस्ट्रा बुकिंग करने गया था संजीव

मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे संजीव कुमार चौधरी के रूप में की गयी. वह वैशाली जिले के पातेपुर थाने के तिसिऔता डभैच गांव का रहने वाला था. वह दुर्गा पूजा के लिए गोपालगंज से ऑरकेस्ट्रा की बुकिंग कर कार से वैशाली लौट रहा था. चेकिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 12, 2017 11:15 AM

मुजफ्फरपुर : सड़क हादसे में मृत युवक की पहचान सोमवार की दोपहर करीब एक बजे संजीव कुमार चौधरी के रूप में की गयी. वह वैशाली जिले के पातेपुर थाने के तिसिऔता डभैच गांव का रहने वाला था. वह दुर्गा पूजा के लिए गोपालगंज से ऑरकेस्ट्रा की बुकिंग कर कार से वैशाली लौट रहा था. चेकिंग के दौरान वह गाड़ी से उतर पुलिस के पास कागज दिखाने गया था.

संजीव के साथ चंदन ठाकुर, संतोष कुमार राय, राजीव चौधरी, अशोक राय, मिंटू राय, दीपक राय और गाड़ी मालिक अर्जुन साह के साथ गोपालगंज गये थे. वहां गायक अभिषेक लाल यादव से सप्तमी के दिन की बुकिंग की. एडवांस के तौर पर 10 हजार रुपये भी गायक को दिये थे.

हादसे के बाद गाड़ी लेकर भागे ग्रामीण
शव की पहचान करने पहुंचे तिसिऔता के लोगों का कहना था कि ट्रक ने इतनी जोर से पुलिस जीप में टक्कर मारी कि चालक को कुछ पता ही नहीं चला. संजीव कहां गया, क्या हुआ, बिना यह जाने तेजी से गाड़ी को भगाते हुए वैशाली पहुंच गया. सुबह गाड़ी में बैठे लोगों में से ही कुछ ने घटना की जानकारी दी. उनको नहीं पता था कि संजीव भी हादसे का शिकार हो गया है. पूर्व मुखिया के नेतृत्व में करीब एक दर्जन ग्रामीण एसकेएमसीएच पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version