स्मार्ट सिटी का फिर से होगा स्वच्छता सर्वेक्षण

मुजफ्फरपुर. शहर में फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. दिल्ली में आयोजित वर्क शॉप से लौटने के बाद सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्वच्छता कंपिटिशन 2018 से पहले सिटी मैनेजर अगले माह इस पर बैठक करेंगे. यह अभियान छह माह तक चलेगा. स्वच्छता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:15 AM
मुजफ्फरपुर. शहर में फिर से स्वच्छता सर्वेक्षण होगा. इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. दिल्ली में आयोजित वर्क शॉप से लौटने के बाद सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. स्वच्छता कंपिटिशन 2018 से पहले सिटी मैनेजर अगले माह इस पर बैठक करेंगे. यह अभियान छह माह तक चलेगा. स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में देश के 4041 शहर शामिल होंगे.
बता दें कि इससे पहले 2017 में कंपिटिशन हुआ था. इसमें देश के 434 व बिहार से 27 शहर शामिल हुए थे. तब मुजफ्फरपुर बिहार में नौवें व देश में 267वें नंबर पर रहा था. सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा बताते हैं कि कंपिटिशन को लेकर काफी उत्साह है. इससे लगता है कि इस बार शहर की रैंकिंग सर्वेक्षण के बाद बेहतर होगा.
नगर निगम टीम ने एडीबी एरिया का लिया जायजा : स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर नगर निगम धीरे-धीरे काम को शुरू करने की कवायद में जुट गया है. मंगलवार को एरिया बेस डेवलपमेंट के लिए चयनित बैरिया, ब्रह्मपुरा, लक्ष्मी चौक से लेकर सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट रोड, सरैयागंज, स्टेशन रोड आदि इलाके का निगम की टीम ने जायजा लिया. इसके बाद बुधवार से जमीन की नापी होगी. इससे सड़कों की चौड़ाई, आधारभूत संरचनाओं के विकास में कहीं कोई परेशानी होती है, तो जमीन नापी के बाद इसे दूर किया जा सकता है. प्रस्तावित क्षेत्रों में सड़कों की चौड़ाई 45 फुट होगी. कहीं कोई दिक्कत होती है या जमीन आसानी से उपलब्ध नहीं हो सकती है, तो इस परिस्थिति में 35 फुट तक सड़क की चौड़ाई हो सकती है.
निरीक्षण टीम में निगम के इकोराइज एजेंसी के अभिजीत कुमार, अमीन चंदेश्वर ठाकुर के अलावा टैक्स दारोगा सुशील कुमार सिंह, नक्शा प्रभारी राजेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version