पांच घंटे देर से खुली जनसाधारण गुस्साये यात्रियों ने किया हंगामा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को पांच घंटे विलंब से खुली. ट्रेन के दोपहर 2.50 बजे खुलने का समय है, लेकिन रात को साढ़े आठ बजे ट्रेन जंक्शन से खुली. जनसाधारण एक्सप्रेस से हावड़ा जाने के लिए जंक्शन पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने हल्ला-हंगामा किया. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2017 10:16 AM
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को पांच घंटे विलंब से खुली. ट्रेन के दोपहर 2.50 बजे खुलने का समय है, लेकिन रात को साढ़े आठ बजे ट्रेन जंक्शन से खुली. जनसाधारण एक्सप्रेस से हावड़ा जाने के लिए जंक्शन पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने हल्ला-हंगामा किया. घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है.

हंगामा कर रहे यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन खुलने का समय हो गया है, लेकिन पूछताछ काउंटर के कर्मियों की तरफ से इसकी सही जानकारी नहीं दी गयी है. इसके अलावा दरभंगा से नयी दिल्ली जानेवाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस आधे घंटे व आनेवाली डाउन 12566 ढाई घंटे विलंब से जंक्शन पहुंची.

इसी तरह रक्सौल से हावड़ा जानेवाली मिथिला एक्सप्रेस 13022 पांच घंटे लेट विलंब से मुजफ्फरपुर जंकशन पहुंची. डेढ़ बजे ट्रेन के जंक्शन पहुंचने का समय है, लेकिन ट्रेन शाम साढ़े छह बजे मुजफ्फरपुर पहुंची. हावड़ा से आनेवाली मिथिला एक्सप्रेस भी सुबह ढाई घंटे लेट मुजफ्फरपुर पहुंची थी. पवन एक्सप्रेस डाउन साढ़े तीन घंटा लेट मुजफ्फरपुर पहुंची. इसके अलावा पाटलीपुत्र इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें दो से तीन घंटा विलंब से जंक्शन पहुंचीं.

Next Article

Exit mobile version