आक्रोश: जर्जर सड़क व जलजमाव पर गोला बांध रोड मोहल्ले के लोगों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम, टायर जला किया प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर: जर्जर सड़क व जलजमाव पर मंगलवार को फिर से गोला बांध रोड के लोगों का गुस्सा फूटा. दस दिनों के अंदर दूसरी बार गोला बांध रोड को लोगों ने जाम कर हल्ला-हंगामा व प्रदर्शन किया है. ... वार्ड 17, 18 व 19 के प्रभावित लोगों ने गांधी पुस्तकालय गली को मंगलवार की दोपहर जाम […]
मुजफ्फरपुर: जर्जर सड़क व जलजमाव पर मंगलवार को फिर से गोला बांध रोड के लोगों का गुस्सा फूटा. दस दिनों के अंदर दूसरी बार गोला बांध रोड को लोगों ने जाम कर हल्ला-हंगामा व प्रदर्शन किया है.
वार्ड 17, 18 व 19 के प्रभावित लोगों ने गांधी पुस्तकालय गली को मंगलवार की दोपहर जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक सड़क को जाम कर रखा. इस दौरान टायर जला आगजनी भी की गयी. लोगों ने निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि सालों से लोग समस्या झेल रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. हालांकि, निगम प्रशासन का कहना है कि जिस सड़क को लेकर लोग हल्ला-हंगामा व प्रदर्शन कर रहे हैं. उस सड़क व नाला के निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. जलजमाव के कारण सड़क का निर्माण नहीं हो पा रहा है. पूर्व पार्षद पति धीरज कुमार का कहना है कि जानबूझकर निगम सड़क निर्माण में देरी कर रहा है. इससे दिनों दिन स्थिति भयावह होती जा रही है. लगातार गंदा पानी जमने से मुहल्ला के लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है.
