पुलिस दो गिरफ्तार लोगों से कर रही पूछताछ कांटी. थाना क्षेत्र से मंगलवार को पुलिस ने लाखों की विदेशी शराब जब्त कर लिया. मद्यनिषेध इकाई, पटना के विशेष अभियान दल ने कांटी थाना के सहयोग से पीछा करते हुए ट्रक पर लदी 1055 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही ट्रक से नकद 10 हजार रुपये, दो जीपीएस और दो मोबाइल बरामद किया गया़ थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से पूछताछ की जा रही है. ————————— पारू:: 17 बोतल शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार प्रतिनिधि, पारूथाना क्षेत्र के जाफरपुर बाजार के एक घर में छापेमारी कर 17 बोतल विदेशी शराब के साथ धंधेबाज पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानेदार मोनू कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि जाफरपुर बाजार निवासी सह जाफरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया कृष्णा रस्तोगी और उसके पुत्र कन्हैया कुमार शराब की खरीद-बिक्री करता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी, जहां उसके घर से 17 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी़ वही मौके से धंधेबाज कृष्णा रस्तोगी और उसके पुत्र कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ———————– साहेबगंज :: 80 लीटर देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार साहेबगंज. पुलिस ने हुस्सेपुर नयाटोला में छापेमारी कर उसी गांव के संजय सहनी के पुत्र आकाश कुमार को 80 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ———————– सरैया:: वाहन चेकिंग में सात लोग नशे में पकड़ाये सरैया़ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात रेवा रोड में जैतपुर मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान सात लोगों को नशे में पकड़े जाने पर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. एसआइ हरेंद्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी़ इसमें कहा गया कि वाहन चेकिंग के दौरान जगरनाथपुर निवासी दिलीप कुमार, परहिया निवासी प्रदीप महतो, सरैया निवासी उमेश कुमार, बहिलवारा रुपनाथ दक्षिणी निवासी अनुराग कुमार सिंह, देवरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर निवासी प्रभुनाथ सिंह व रूपनारायणपुर गांव निवासी अविनाश कुमार तथा वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र के मझौली निवासी बिपिन कुमार को नशे में लिप्त पाया गया. सभी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच में नशापान की पुष्टि होने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं सोमवार और मंगलवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 66000 रुपये जुर्माना वसूले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है