नवरूणा हत्याकांड: हिरासत में पटना ले जाने की चर्चा, सीबीआइ ने प्रॉपर्टी डीलर से की पूछताछ, सुनवाई कल

मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू से पूछताछ के बाद बुधवार को सीबीआइ ने एक व्यवसायी सह प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ की. वह एक जनप्रतिनिधि का भाई है. उसे हिरासत में लिये जाने की चर्चा शहर में है. हालांकि सीबीआइ ने इससे इनकार किया है. बताया जाता है कि रिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2017 11:53 AM
मुजफ्फरपुर : नवरूणा हत्याकांड में वार्ड पार्षद राकेश कुमार सिन्हा पप्पू से पूछताछ के बाद बुधवार को सीबीआइ ने एक व्यवसायी सह प्रॉपर्टी डीलर से पूछताछ की. वह एक जनप्रतिनिधि का भाई है. उसे हिरासत में लिये जाने की चर्चा शहर में है. हालांकि सीबीआइ ने इससे इनकार किया है. बताया जाता है कि रिमांड पर 48 घंटे की पूछताछ में पार्षद ने कई खुलासे किये थे.

उसके बाद सीबीआइ की टीम मंगलवार देर रात शहर पहुंची थी. नाला से कंकाल मिलने के बाद कई तथ्य जुटाये. जिस प्रॉपर्टी डीलर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिये जाने की चर्चा है. वह अतुल्य चक्रवर्ती के जवाहरलाल रोड स्थित करोड़ों की छह कट्ठा जमीन खरीदने का इच्छुक था. उसने जमीन खरीदने के लिए कई माध्यम से नवरूणा के पिता से संपर्क किया था. हालांकि उसे जमीन देने से इनकार कर दिया गया था. मोबाइल सर्विलांस व पार्षद से पूछताछ के बाद सीबीआइ को कई नये सुराग हाथ लगे हैं.

चक्रवर्ती लेन नाले का सीबीआइ ने देखा नक्शा
सीबीआइ की टीम नगर निगम कार्यालय पहुंची. आइओ कुमार रौनक ने सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा से मिल कर चक्रवर्ती लेन स्थित नाले का नक्शा मांगा. सीबीआइ जानना चाह रही थी कि नवरूणा के घर के पास स्थित नाला किन-किन मोहल्ले से होकर वहां आती है. सीबीआइ के आग्रह पर निगम के अमीन को नक्शे के साथ बुलाया गया. आइओ ने मैप देखने के बाद सिटी मैनेजर से नाला सफाई व निदान कर्मियों के बारे में छह बिंदु पर जवाब उपलब्ध कराने को कहा है. करीब एक घंटे तक सीबीआइ की टीम निगम में रुकी रही. दोपहर बाद पटना के लिए रवाना हो गयी. बता दें कि 26 नवंबर 2012 को चक्रवर्ती लेन नाले से ही कंकाल बरामद किया गया था.
पटना में केस की समीक्षा बैठक
नवरूणा मामले की दो दिन पटना में समीक्षा बैठक भी आयोजित है. सीबीआइ के वरीय अधिकारी पूरे मामले में अबतक की गयी जांच की जानकारी केस के आइओ कुमार रौनक से लेंगे. 15 सितंबर को कोर्ट में पूर्व से केस की तिथि निर्धारित है. इसी माह सुप्रीम कोर्ट भी 30 सितंबर को सुनवाई करेगी. कोर्ट ने सीबीआइ को छह माह का समय दिया था. 18 सितंबर को नवरूणा कांड के भी पांच साल पूरे हो जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version