अवैध संपत्ति जब्त नहीं करने पर इओयू नाराज

कहा, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे पुलिस अधीक्षक कोर्ट में अभियोजन की आरे से मजबूती से नहीं रखा जा रहा पक्ष मुजफ्फरपुर : शराब माफिया व अन्य आपराधिक गतिविधियों से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने में लापरवाही बरतने पर आर्थिक अपराध शाखा ने नाराजगी जतायी है. पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 5:19 AM

कहा, मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे पुलिस अधीक्षक

कोर्ट में अभियोजन की आरे से मजबूती से नहीं रखा जा रहा पक्ष
मुजफ्फरपुर : शराब माफिया व अन्य आपराधिक गतिविधियों से संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों की संपत्ति जब्त करने में लापरवाही बरतने पर आर्थिक अपराध शाखा ने नाराजगी जतायी है. पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई ने इस संबंध में पत्र लिख कर कहा है कि पुलिस अधीक्षक मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
इस वजह से न्यायालय में अभियोजन का मजबूती से पक्ष नहीं रखा जा रहा है. पांच-छह साल से मामले लंबित चल रहे हैं. सरकारी राजस्व एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की राशि के गबन के मामले को गंभीरता से लेने की नसीहत देते हुए पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि गबन की गयी संपत्ति को जब्त करने के लिए सकारात्मक पहल करने की जरूरत है.
इनकी संपत्ति होगी जब्त
सरकारी राशि के आपराधिक उपयोग व गबन से अर्जित संपत्ति के मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र के आठ लोगों पर कोर्ट में मामला चल रहा है. इनमें जगन्नाथ राय, सीताराम राय, विश्वनाथ साह, भोला राय, देवानंद राय, राजा पटेल, राजू चौधरी व संदीप सिंह शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version