खदेड़ कर पकड़ा, पोल से बांध जम कर की िपटाई
आक्रोश. बाइक चोरी कर भाग रहा था युवक काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जकारिया कॉलोनी में हुई घटना मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के जकारिया काॅलोनी निवासी मो. अनीश की बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को मोहल्ले के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने पहले उसे पोल से बांध कर जम कर पिटाई की, […]
आक्रोश. बाइक चोरी कर भाग रहा था युवक
काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के जकारिया कॉलोनी में
हुई घटना
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थानाक्षेत्र के जकारिया काॅलोनी निवासी मो. अनीश की बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को मोहल्ले के लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. लोगों ने पहले उसे पोल से बांध कर जम कर पिटाई की, फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपित युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आयी. पुलिस को गुमराह करने के लिए वह लगातार अपना नाम पता बदल रहा है. बाइक मालिक मो. अनीश ने पकड़े गये युवक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है.
आरोपित मनियारी थाने के माधोपुर सुस्ता का रहनेवाला बताया जा रहा है. जानकारी अनुसार, मो. अनीश की बाइक जकारिया कॉलोनी स्थित उसके दरवाजे पर लगी थी. रात्रि करीब साढ़े आठ बजे एक युवक मास्टर चाबी से बाइक स्टार्ट कर भागने लगा. बाइक मालिक की जब उस पर नजर पड़ी, तो वह शोर मचाने लगा. इस पर मोहल्ले के लोगों ने करीब 500 मीटर खदेड़ कर उसे पकड़ लिया. फिर पोल में बांध कर पिटाई शुरू कर दी. थानेदार सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गये युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.