शौचालय बनाना ही लक्ष्य नहीं, लोग जागरूक बनें

मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत घर-घर शौचालय बनवाये जा रहे हैं. लेकिन, सरकार का लक्ष्य सिर्फ शौचालय बनवाना ही नहीं है. स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हों, यह कोशिश भी है. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दो अक्तूबर को सभी ग्रामसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:37 AM

मुजफ्फरपुर : डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत घर-घर शौचालय बनवाये जा रहे हैं. लेकिन, सरकार का लक्ष्य सिर्फ शौचालय बनवाना ही नहीं है. स्वच्छता के प्रति लोग जागरूक हों, यह कोशिश भी है. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. दो अक्तूबर को सभी ग्रामसभा व अन्य संस्थानों में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलायी जायेगी.

वे शनिवार को समाहरणालय सभागार में स्वच्छता पखवाड़ा के दूसरे दिन हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कर रहे थे. कहा कि दो अक्तूबर से दहेज प्रथा व बाल विवाह को खत्म करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. मौके पर जिप अध्यक्ष इंद्रा देवी, उप मेयर मानमर्दन शुक्ला भी थे.

Next Article

Exit mobile version