भाई के साथ सीतामढ़ी से इंटरव्यू देने पहुंची युवती गायब

मिठनपुरा थाने के क्लब रोड स्थित पार्क की घटना 24 घंटे से बहन को ढूंढ़ रहा भाई, नहीं मिला सुराग सदर अस्पताल से अज्ञात महिला के साथ गये थे पार्क मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से चचेरे भाई के साथ एसआइएस का इंटरव्यू देने पहुंची युवती मिठनपुरा थानाक्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक पार्क से रहस्यमय ढंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:45 AM

मिठनपुरा थाने के क्लब रोड स्थित पार्क की घटना

24 घंटे से बहन को ढूंढ़ रहा भाई, नहीं मिला सुराग
सदर अस्पताल से अज्ञात महिला के साथ गये थे पार्क
मुजफ्फरपुर : सीतामढ़ी से चचेरे भाई के साथ एसआइएस का इंटरव्यू देने पहुंची युवती मिठनपुरा थानाक्षेत्र के क्लब रोड स्थित एक पार्क से रहस्यमय ढंग से गायब हो गयी है. उसका भाई पिछले 24 घंटे से बहन की बरामदगी के लिए शहर के चक्कर काट रहा है. शनिवार की देर शाम उसने नगर थाने में मामले की लिखित शिकायत की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस को दिये शिकायत में मदन राम ने बताया कि वह सीतामढ़ी जिले के रंजीतपुर गांव का रहने वाला है. चचेरी बहन जिसकी उम्र करीब 17-18 साल है, उसे इंटरव्यू दिलाने के लिए ब्रह्मपुरा स्थित एसआइएस का इंटरव्यू दिलाने आया था. शाम करीब चार बजे इंटरव्यू समाप्त होने के बाद वह अपनी बहन के साथ सदर अस्पताल पहुंचा. वहां दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बैठ कर दोनों आपस में बात कर रहे थे.
इस बीच एक महिला आयी और बोली कि देर हो गयी है, मेरे घर चलो, कल सुबह तुम दोनों को बैरिया से सीतामढ़ी की बस में चढ़ा देंगे. दोनों उक्त महिला के साथ सदर अस्पताल से निकल गये. क्लब रोड स्थित एक पार्क में महिला घुमाने का बहाना कर ले गयी. अंदर जाने के बाद उसे चकमा देकर उसकी बहन को गायब कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद भी लड़की के माता-पिता शहर नहीं पहुंचे हैं.

Next Article

Exit mobile version