पानी कनेक्शन के लिए देना पड़ रहा है नक्शा

मुजफ्फरपुर : नगर निगम से पानी का कनेक्शन लेने से पूर्व नक्शा बनवाने पर मेयर सुरेश कुमार रोक लगा चुके हैं. करीब ढाई माह पहले मेयर ने इस पर फैसला लिया था, लेकिन आज तक नगर निगम आधिकारिक रूप से इसका नोटिफिकेशन नहीं जारी कर पाया है. नतीजा, मेयर के रोक के बावजूद पानी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 5:46 AM

मुजफ्फरपुर : नगर निगम से पानी का कनेक्शन लेने से पूर्व नक्शा बनवाने पर मेयर सुरेश कुमार रोक लगा चुके हैं. करीब ढाई माह पहले मेयर ने इस पर फैसला लिया था, लेकिन आज तक नगर निगम आधिकारिक रूप से इसका नोटिफिकेशन नहीं जारी कर पाया है. नतीजा, मेयर के रोक के बावजूद पानी के कनेक्शन के लिए लोगों को अभी भी नक्शा बनवाना पड़ रहा है. इसके एवज में 500-1000 रुपये तक का नाजायज खर्च करना पड़ रहा है. ऊपर से नक्शा नहीं बनने के कारण पानी कनेक्शन के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है. आवेदक जब मेयर के फैसले की कॉपी निगम कर्मी को दिखाते हैं, तो कर्मी इसे मानने से इनकार कर देते हैं.

नहीं सुन रही एस्सेल कंपनी, पानी आपूर्ति ठप : मुजफ्फरपुर. कंपनीबाग स्थित नगर निगम का पंप ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण एक सप्ताह से बंद है. लोग पानी के लिए परेशान हैं. बैंक रोड, कंपनीबाग, क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के पीछे का इलाका, सूतापट्टी के कुछ हिस्से में पानी की किल्लत है, लेकिन खराब बिजली के ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए एस्सेल की ओर से अबतक कोई पहल नहीं की गयी है.

Next Article

Exit mobile version