बाहर से दवा खरीद पर अस्पताल प्रबंधन ने लगायी रोक
मुजफ्फरपुर : डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी तरह की जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध कराने का दावा किया है. मरीजों को बाहर से दवा लाने का सुझाव दिया जाता था, इसकी शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने यह सख्ती दिखाई है. आइसोलेशन वार्ड के बाहर सीएस की ओर से नोटिस लगी है […]
मुजफ्फरपुर : डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने पर अस्पताल प्रबंधन ने सभी तरह की जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध कराने का दावा किया है. मरीजों को बाहर से दवा लाने का सुझाव दिया जाता था,
इसकी शिकायत मिलने पर प्रबंधन ने यह सख्ती दिखाई है. आइसोलेशन वार्ड के बाहर सीएस की ओर से नोटिस लगी है कि किसी के बहकावे में आकर बाहर से दवा न खरीदें. यदि कोई बाहर से दवा खरीदने के लिए कहता है, तो इसकी शिकायत सीएस, डीएस व सदर अस्पताल प्रबंधक से करें. तीनों अधिकारियों का मोबाइल नंबर भी नोटिस पर लिखा गया है.
दवा सप्लाइ के लिए 22 अगस्त को टेंडर प्रकाशित किया गया, जिसे निर्धारित समय पर 11 सितंबर को खोला गया. पूरी तरह नियम के अनुसार टेंडर लिया गया है.
डॉ ललिता सिंह, सिविल सर्जन